हाथरस घटना पर PM Modi ने कहा कि

न्यूज़

हाथरस घटना पर पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

pm modi talk to   hathras incident
pm modi talk to hathras incident

क्या है हाथरस पूरा मामला

इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 सितंबर की सुबह लड़की अपनी मां और भाई के साथ खेत गई थी, काम करने के लिए. उसके भाई को मां ने दूसरी तरफ भेज दिया, और वो अपनी बेटी के साथ काम करने लगी. कुछ देर बाद मां ने पीछे पलटकर देखा, तो बेटी उन्हें नहीं दिखी. उन्होंने सोचा कि हो सकता है कि वो घर चली गई होगी,

लेकिन फिर उन्हें लड़की की गुलाबी रंग की चप्पल दिखी. उसे खोजा गया. करीब 100 मीटर की दूरी पर, खेतों में एक पेड़ के पास लड़की मिली. खून से लथपथ. बुरी तरह घायल. घरवाले उसे तुरंत ई-रिक्शा में अस्पताल लेकर गए. सफदरगंज में भी इलाज हुआ, लेकिन घटना के 15 दिन बाद लड़की की मौत हो गई.

घटना के 15 दिन बाद लड़की की मौत हो गई.

घटना के बाद लड़की की रीढ़ की हड्डी टूटने, जीभ कटने और गैंगरेप होने की बात सामने आई थी, जिसे 29 सितंबर को पुलिस ने खारिज कर दिया. हाथरस के एसपी विक्रांत वीर ने कहा है कि न तो हाथरस के,

न ही अलीगढ़ के डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि मृतका के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. इस पूरे मामले की जांच डॉक्टरों और फॉरेंसिक टीम से कराई जाएगी. एसपी ने यह भी कहा है कि प्राइवेट पार्ट में चोट लगने की बात भी गलत है.

 

योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए हाथरस घटना पर लिखा कि

हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे। प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा

योगी आदित्यनाथ ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply