24 नवंबर को शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होगा POCO M3 जाने इसके खास फीचर्स



image by : 91mobiles
24 नवंबर को शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होगा POCO M3 जाने इसके खास फीचर्स
Read this :POCO M2 Pro will be launch
POCO M की सीरीज नई स्मार्टफोन POCO M3 जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। जो की एक अलग डिजाइन और अनोखा डुअल-टोन फिनिश के साथ है। फोन तीन कलर्स यैलो, ब्लैक और ब्लू ऑप्शन मे दस्तक देगा
जो की दूसरे फोन से काफि अलग होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसका डिजाइन बहुत ही ध्यान आकर्षित करने वाला होगा क्योंकी इस फोन का अनोखा डिजाइन जो की डुअल-टोन फिनिश के साथ फोटो मे सामने आया है।
Read this : Poco M2 Pro is on sale online
POCO M3
POCO का नया M सीरीज स्मार्टफोन POCO M3 जल्द ही लॉन्च होने को तैयार में है। कम्पनी POCO ने अपने अनोखा डिजाइन POCO M3 जो की डुअल-टोन फिनिश के साथ है की जानकारी पोको ग्लोबल ने ट्विटर के ज़रिए दी।
इससे पहले POCO ने कई अन्य स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसमें POCO M2, POCO M2 Pro, POCO C3 और POCOX3 आदि है और अब कंपनी नया स्मार्टफोन Poco M3 को 24 नवंबर को यूरोप में लॉन्च कर रही है।
फोन को लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे मे पुरी तरह से जानकारी सामने आई है। POCO कम्पनी फिलहाल ये स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च नहीं कर रही है।
Read this : Realme 7 5G launch: जानें क्या खास होगा Realme 7 5G में
बल्कि यह फोन POCO M3 ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले POCO M3 फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई थी लेकिन अब POCO M3 की लांच डेट और फोटोस पुरी तरह से सबके सामने आ गयी है
जो देखने में बहुत ही आकर्षित है। साथ ही किम भी बहुत कम है। इतना अच्छा और सस्ता फोन लेना तो बनता है। POCO M3 के टिपस्टर इशान अग्रवाल ने इन फोटोज़ को शेयर किया था । यह फोन POCO के अन्य फोन से बहुत अलग है क्योंकी इसका बैक पैनल अनोखे डुअल-टोन डिज़ाइन से के साथ दिखाया है।
Read this : स्मार्टफोन Xiaomi Mi 11 के फीचर्स हुए लीक
POCO M3 Price in india
POCO M3 की कीमत लगभग ₹15,000 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी। POCO M3 के आयोजन का समय 20:00GMT+8 (भारतीय समय के हिसाब से 25 नवंबर को शाम 5:30 बजे) शुरू होगा.POCO M3 कम्पनी फिलहाल ये स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च नहीं कर रही बल्कि यह फोन POCO M3 ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
POCO M3 launch date in india
POCO कंपनी 24 नवंबर को एक ऑनलाईन ईवेंट को आयोजित कर उसमे POCO M3 को ग्लोबली लॉन्च करेगी। POCO का यह ऑनलाईन ईवेंट आयोजन यूरोप से प्रसारित किया जाएगा जो की पूरी दुनिया मे ऑनलाईन लाईव देखा जा सकेगा इसके साथ ही इस आयोजन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकेगा।
Read this : Redmi Note 9 5G से 24 नवंबर को उठेगा पर्दा
POCO M3 specification
POCO की POCO M3 मे 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा जो की वर्टिकली लगे है और कैमरा के सामने एलईडी लाईट फ्लैश और कैमरा की डिटेल दी गयी है। वही फोन की कैमरा के दाईं तरफ POCO कंपनी की ब्रांडिग की हुई है।
यह फोन का डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ फोन के तीन आकर्षित कलर्स यैलो, ब्लैक और ब्लू और डुअल-टोन फिनिश डिजाइन के साथ फोन को दिखाया गया है।यह फोन मे 6.53 इंच का फुल एचडी+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर
poco m3 set to launch on 24 november globally know specification & price
और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी और इस फोन मे साइड के तरफ माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। POCO M3 में 4GB RAM मिलेगी.
Read this :
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि Poco M3, शियोमी के रेडमी नोट 10 का रिब्रैंडेड वर्जन होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की बात भी कही गयी है ।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई है तो POCO से संबंधित जानकारियों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस पोस्ट को लाइक शेयर और कमेंट भी करे