Ponniyin Selvan: I | Movie Ponniyin Selvan Box Office Records | ponniyin selvan screen count | पोन्नियिन सेल्वन I

हेल्थ
Movie Ponniyin Selvan Box Office Records , Ponniyin Selvam I story
Movie Ponniyin Selvan Box Office Records

Ponniyin Selvan: I | Movie Ponniyin Selvan Box Office Records | ponniyin selvan screen count | पोन्नियिन सेल्वन I | जानिए क्या है फिल्म की कहानी, Ponniyin Selvam I story | Ponniyin Selvam I कैसी है कलाकारों की एक्टिंग | Ponniyin Selvam I फिल्म का निर्देशन | Ponniyin Selvam I क्यों देखे ये फिल्म

Ponniyin Selvam I : मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की आईकॉनिक फिल्म “पोन्नियिन सेल्वन 1” (Ponniyin Selvam I) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साल 1955 में पब्लिश हुई कल्कि कृष्णमूर्ति की मशहूर किताब पर आधरित है.

डायरेक्टर मणि रत्नम ने सबसे महान तमिल उपन्यास कहे जाने वाले ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को फिल्म के स्क्रीनप्ले की शक्ल देना 90s में शुरू किया था. चोल साम्राज्य की इस कहानी को किताब से निकलकर स्क्रीन तक आते-आते साल 2022 आ गया.

लेकिन मणि रत्नम की इतने सालों की मेहनत पूरी तरह सफल हो गई जब फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से जमकर तारीफ मिली.  फिल्म की शुरुआत में ही लेखक कल्की कृष्णमूर्ति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

फिल्म (Ponniyin Selvam I) की कहानी देश के प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई है, जिसमें चोल साम्राज्य के उत्तराधिकारी के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है, जिस भव्यता से इस फिल्म को फिल्माया गया है, इसकी तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’से की जा सकती है.

जानिए क्या है फिल्म की कहानी Ponniyin Selvam I story 

किताब में जिस तरह से लिखा गया है ठीक उसी तरह से इस फिल्म के सीन्स को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. इन सीन्स के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. फिल्म की शुरुआत वंधियाथेवन से होती है,

जो चोल साम्राज्य के राजकुमार अदिथा करिकालन का संदेश लेकर आता है और वो राजकुमार के भाई-बहनों को यानी कुंधवई और अरुलमोझी, और उनके पिता, और राजा सुंदर चोल को वह संदेश पढ़कर सुना रहा है.

ये सन्देश इस फिल्म का महत्वपूर्ण भाग है. जिस चोल साम्राज्य का न तो इस पृथ्वी पर कोई दुश्मन है न तो समुद्र पर, वो एक भविष्यवाणी के बाद दंग रह जाता है. आकाश से गिरने वाला उल्कापिंड जब पृथ्वी पर गिरेगा तब चोल वंश उस उल्कापिंड के गिरने से खत्म हो जाएंगे. इस भविष्यवाणी से पूरे साम्राज्य को झकझोरकर रखती है. इस चुनौती का सामना करते हुए फिल्म का पहला भाग खत्म हो जाता है.

Ponniyin Selvam I : मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की आईकॉनिक फिल्म “पोन्नियिन सेल्वन 1” (Ponniyin Selvam I) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साल 1955 में पब्लिश हुई कल्कि कृष्णमूर्ति की मशहूर किताब पर आधरित है.

डायरेक्टर मणि रत्नम ने सबसे महान तमिल उपन्यास कहे जाने वाले ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को फिल्म के स्क्रीनप्ले की शक्ल देना 90s में शुरू किया था. चोल साम्राज्य की इस कहानी को किताब से निकलकर स्क्रीन तक आते-आते साल 2022 आ गया.

लेकिन मणि रत्नम की इतने सालों की मेहनत पूरी तरह सफल हो गई जब फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से जमकर तारीफ मिली.  फिल्म की शुरुआत में ही लेखक कल्की कृष्णमूर्ति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

फिल्म (Ponniyin Selvam I) की कहानी देश के प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई है, जिसमें चोल साम्राज्य के उत्तराधिकारी के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है, जिस भव्यता से इस फिल्म को फिल्माया गया है, इसकी तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’से की जा सकती है.

Movie Ponniyin Selvan Box Office Records , Ponniyin Selvam I story
Movie Ponniyin Selvan Box Office Records

Ponniyin Selvam I कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

वंधियाथेवन के रूप में कार्थी ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरी तरह से न्याय किया है, एक्टिंग स्क्रीन पर उनका लुक भी काफी अच्छा लग रहा है. वैसे वंधियाथेवन काफी होशियार और शक्तिशाली है, लेकिन उसकी बचकाना और इश्कबाज हरकतें दर्शकों को खूब हसती भी हैं. लेकिन जरुरत आने पर वह एक वफादार सैनिक है, जो हमेशा अपने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए तैयार रहता है.

अरुलमोझी उर्फ ​​पोन्नियिन सेलवन के रूप में जयम रवि एक रूखे राजकुमार को ऑडियंस के सामने पेश करते हैं. विक्रम करिकालन के रूप में याद रहते हैं, जो समय आने पर सब कुछ खाक कर देने की ताकत रखता है.

पुंगुझली के रूप में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत दिख रही हैं. राजकुमार अरुलमोझी के लिए उनकी भावनाएं और उनकी वंधियाथेवन के साथ बातचीत में वो अपनी अभिनय क्षमता और हाव-भाव से वह दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएंगी.

मणिरत्न, तृषा यानी महत्वाकांक्षी कुंधवई को उनकी सभी खामियों और गर्व के साथ पेश करने में सफल रहे हैं. लेकिन तृषा और ऐश्वर्या के बीच तुलना की जाए तो ऐश्वर्या राय बच्चन का किरदार याद रहता है.

Ponniyin Selvam I फिल्म का निर्देशन

इस फिल्म में बेवजह लंबे सीन नहीं है. 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म होने के बावजूद लोग बोर नहीं होते. क्योंकि मेकर्स ने कहानी को बड़ी ही दिलचस्प तरीके से पेश किया है.

Ponniyin Selvam I क्यों देखे ये फिल्म

‘पोन्नियिन सेल्वन’(Ponniyin Selvam I) की खुबसूरत कास्ट और कमाल की कलाकारी आपका ध्यान खींचती है. अपने देश के प्राचीन इतिहास और संस्कृति की भव्यता दिखाने वाली ये फिल्म सभी को जरूर देखनी चाहिए.

शुक्रवार को थिएटर्स में तमिल समेत हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ जैसी कमाई कर रही है, वो उम्मीद से भी कहीं बेहतर है.

फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग तो मिली ही और अब 4 दिन में इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं. दशहरे की छुट्टी आ रही है और माना जा रहा है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-(Ponniyin Selvam I) को इसका बड़ा फायदा होगा. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म एक हफ्ते में कितना कमा लेती है.

Leave a Reply