Pray for Uttarakhand : उत्तराखंड के जंगलो में आग का प्रकोप
पहले देश में कोरोना के प्रकोप ने जन जीवन अस्त -व्यस्त किया हुआ है। उसके बाद चक्रवात अम्फान, टीडियो दलों का प्रकोप और अब एक दुःखद खबर उत्तराखंड से आ रही है जिससे मानव जीवन तो खतरे में आ ही रहा है वन्य जिव जंतु को भी बहुत कष्ट हो रहा है



देवभूमि उत्तराखंड के जंगलो में वन्य जिव-जंतु का जीवन संकट में



पहले कोरोना फिर टिड्डियों का आतंक और अब देवभूमि के जंगलो में आग लगने से वन्य जीवो का जीवन संकट में आ गया है कुछ दिनों से उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों से जंगलो के जलने की घटनाये लगातार आ रही है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है
बीते 4 दिनों से आग में जल रहा है उत्तराखंड



उत्तराखंड में अब तक लगभग 46 से 50 जंगलो में आग लग चुकी है, और इससे अब तक 51.43 हेक्टेयर जंगल खत्म हो चुके हैं परन्तु ऐसी भयावहक स्थिति में भी ना तो उत्तराखंड सरकार कुछ कर रही है और ना ही कोई मिडिया इस खबर को दिखा रहा है
2020 में लोग इस बात से ज्यादा दुःखी है की यह साल कितनी मुसीबतो के साथ बदल रहा है।और उत्तराखंड की आग इस बात का सबूत है कि इस साल की परेशानिया इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है।
आग से हुआ नुकसान
उत्तराखंड के जंगलो में आग लगने से अब तक दो लोगों की जान चली गई है, और एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही गयी है. तथा बहुत अधिक मात्रा में औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी बुटिया भी नष्ट हो चुकी है। कुछ जानवर अधजली अवस्था में जीवन यापन कर रहे है और अनेको जानवर आग की भेट चढ़ गए है यह घटना बहुत ही दुःखद है।
हम यह उम्मीद करते है की जितनी जल्दी हो सके आग को नियंत्रण में लाया जाए। जिससे उत्तराखंड को इस भीषण गर्मी में आग से कुछ राहत मिल जाये