PUBG : लवर्स के लिए गुड न्यूज, एयरटेल के साथ नए अवतार में वापस आने की तैयारी में PUBG

Tech, Top News
PUBG: Good news for Lovers, PUBG preparing to return in new avatar with Airtel
PUBG: Good news for Lovers, PUBG preparing to return in new avatar with Airtel

PUBG: Good news for Lovers, PUBG preparing to return in new avatar with Airtel

PUBG लवर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरि (good News) है. कि PUBG Mobile ने अब PUBG MOBILE INDIA गेम लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है हालांकि इस PUBG की वापसी की खबरें लंबे समय से हम सभी के सामने आ रही थी

Read this : Bhai Dooj 2020: जानें भाई दूज का त्योहार कब मनाया जाएगा , तिलक का शुभ मुहूर्त और भाई दूज कथा

PUBG latest news in India

और अब हाल ही में यह बड़ी (PUBG MOBILE INDIA गेम लॉन्च करने ) घोषणा हो गयी है. PUBG मोबाइल के डेवलपर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा.अपने आधिकारिक फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर की थी।

PUBG News Today

भारत-चीन सीमा विवाद के बाद PUBG समेत 224 चीनी ऐप्स को केंद्र सरकार ने सितंबर में देश में बैन लगाया था. भारत सरकार ने आईटी एक्ट के आर्टिकल 69ए के तहत इन ऐप्स को बैन किया था.

PUBG Mobile Indian Version
PUBG Mobile Indian Version

Read this : जानिए कब है छठ पूजा, नहाय-खाय और खरना, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

लेकिन अब PUBG खेलेने वालों के लिए यह अच्छी खबर आई है.क्युकी PUBG Corporation ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India नाम से जो नया गेम लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

PUBG Mobile Indian Version Likely To Release By 20th November

PUBG Mobile Indian Version एयरटेल के साथ नए अवतार में 20th November तक आने की तैयारी में है इस नए अवतार में PUBG कंपनी अब गेम खेलने के समय पर पाबंदी लगाएगा

इसे Indian market के लिए ही तैयार किया गया है. PUBG MOBILE INDIA नामक नया गेम यूजर्स के डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमों का पालन करेगा.साथ ही PUBG Corporation ने यह भी कहा है

कि Indian users के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज सिस्टम का रेगुलर ऑडिट और वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिससे मुख्य सुरक्षा से जानकारी बाहर नहीं जाएगी और इससे डाटा सावधानी से मैनेज किया जाएगा’.

Read this : खरीदे ₹15,000 से कम कीमत में बेस्ट ऐंड्रॉयड धांसू फोन

साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc के तहत आने वाली कंपनी PUBG Corporation ने ऐलान किया है कि भारत में 100 मिलियन निवेश किया जाएगा और भारत के लिए ख़ास PUBG Mobile India गेम लॉन्च किया जाएगा.

PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से सेटअप तैयार किया जा रहा है ताकि यूजर्स के डेटा को देश में ही रखा जाए.


PUBG Corporation ने यह भी कहा कि PUBG MOBILE INDIA ‘गेम की कई सारी चीज़ों को भारतीय गेमर्स के अनुसार बनाया जाएगा, जैसे गेम में एक वर्चुअल सिमुलेशन ट्रेनिंग ग्राउंड होगा,

PUBG  के  नए कैरेक्टर्स

नए कैरेक्टर्स होंगे जो पहले से ही कपड़े पहने होंगे और गेम के स्वभाव को दिखाने के लिए हरा हिट इफेक्ट जोड़ा जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि PUBG कंपनी अब गेम खेलने के समय पर पाबंदी लगाएगा जिससे जवान खिलाड़ियों में अच्छी गेम प्ले हैबिट्स बनेगी

30 अक्टूबर से देश में पूरी तरह बंद हुआ PUBG (PUBG ban News)

सितंबर में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर बैन लगने के बाद भी PUBG गेम जिन डिवाइस में डाउनलोडेड था, उनमें इसका इस्तेमाल हो रहा था. इस बात को देखते हुए

सरकार ने 30 अक्टूबर से भारत में PUBG का एक्सेस और सर्वर पूरी तरह बंद कर दिया है, जिसके बाद देश में बेहद पॉप्युलर हो चुका यह गेम पूरी तरह काम करना बंद कर चुका था

Leave a Reply