Raasa Food Karts | Raasa Kart Shark tank Hindi | after all why did the rasa company shark tank hindi deal for rs 2 crore only | Raasa Food Karts ने देश के ठेले वाले की समस्या को सॉल्व किया

हेल्थ
Raasa Food Karts
Raasa Food Karts

Raasa Food Karts | Raasa Kart Shark tank Hindi | after all why did the rasa company shark tank hindi deal for rs 2 crore only | KPO Meaning In Hindi | What Is Meaning Of Knowledge Process Outsourcing| Raasa Food Karts ने देश के ठेले वाले की समस्या को सॉल्व किया

Raasa Food Kart : देश के विभिन्न नए नए एंटरप्रेन्योर को सहयोग प्रदान करने हेतु शार्क टैंक इंडिया शो की शुरुआत की गई। जिसके तहत अनुभवी व बड़े उद्यमी द्वारा नए नए बिजनेसेज पर इन्वेस्टमेंट की जाती है।

साथ ही शो की पॉपुलैरिटी के कारण शो के मंच पर आए बिजनेस की मार्केटिंग भी काफी बेहतरीन हो जाती है। आज हम हाल ही के शार्क टैंक एपिसोड में पेश किए गए बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाले है कंपनी का नाम Raasa Kart है।

जो स्ट्रीट फूड बैंडर यानी देश के ठेले वाले की समस्या को सॉल्व किया है। बता दे कि इन्हे शार्क टैंक से मात्र 2 करोड़ रुपए की ही वैल्युएशन के साथ डील मिली। तो आखिर कंपनी के क्या नेगेटिव प्वाइंट है जिससे इन्हे इतनी कम डील मिली इसकी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है।

साथ ही इस पिच में यूज किए गए टेक्निकल टर्म्स का अर्थ भी समझाया गया है। अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है तो sangeetaspen.com के आर्टिकल को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

डील क्या थी। Raasa Karts Shark Tank India In Hindi

  • हम सभी का कोई न कोई एक फेवरेट स्ट्रीट फूड बैंडर अवश्य होता है। जैसे कि हमे उसका खाना काफी अधिक पसंद आता है या फिर हमारे और उसके साथ कुछ यादें जुड़ी रहती है। अर्थात हमारे भारत में स्ट्रीट फूड (ठेले वाला खाना) बेहद पॉपुलर है।
  • परंतु इस तरह के फूड बनाने वाले को बहुत सारी बिजनेस प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है। इन्ही समस्या को सॉल्व करने लिए माणिक सहगल ने मार्च 2022 में Raasa कंपनी को स्टार्ट किया।
  • भारत के स्ट्रीट फूड बैंडर की कोई ब्रांडिंग नहीं रहती है, तो raasa उन्हे यूनिक अपने ब्रांड का यूनिक नंबर देते है जिससे उनका बिजनेस भी ब्रांड बन जाता है।
  • इसके अलावा उनके पास FSSAI लाइसेंस न होने की वजह से काफी शोषण होता है तो raasa कंपनी के जरिए स्ट्रीट फूड वेंडर को FSSAI बनाकर देते है। वही इनको zomato, swigy जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पहुंचाते है जिससे इनकी सेल बढ़ जाती है। कंपनी के फाउंडर का विजन अगले 3 साल में 10 लाख फूड वेंडर्स को जोड़ने का है।
  • अपने इसी विजन को पूरा करने के लिए सपोर्ट हेतु वे शार्क टैंक के मंच आप आए थे। उन्होंने शार्क्स से 50 लाख रूपए की फंडिंग 5% इक्विटी के बदले मांगी थी। इस प्रकार से उनकी कंपनी की वैल्युएशन 10 करोड़ रुपए हुई। लेकिन उनको फाइनल डील 2 करोड़ की वैल्युएशन पर अनुपम मित्तल के साथ हुई, जो कि 25% इक्विटी के बदले 50 लाख रूपए की थी।

इस वजह से मिली इतनी कम फंडिंग

1-Raasa Food Kart कंपनी के फाउंडर को 10 करोड़ के बजाय 2 करोड़ रूपये की वैल्युएशन पर फंडिंग मिलने का पहला कारण था, कि इनके पिछले महीने सेल का रेवेन्यू मात्र 40 हजार रूपए का ही था। इस हिसाब से इनके 2 करोड़ रूपये की डील एक फियर डील रही है।

2-दूसरा कारण था कि कई बार की तरह इस बार भी एक शार्क को छोड़कर सभी शार्क्स ने उनके बिजनेस की कई कमियां निकाली जिससे उनका मनोबल नीचे कम हो गया था। इसी का फायदा लेते हुए अनुपम मित्तल ने बाजी मार ली और 5% के बजाय 25% की इक्विटी प्राप्त की।

3-तीसरा सबसे बड़ा कारण था जिसे स्वयं अनुपम मित्तल और आयुष बंसल ने उन्हे सलाह देते हुए बताया था कि उनकी कम्पनी में कोई टेक एक्सपर्ट को फाउंडर नही है। को फाउंडर के नही होने से इनके बिजनेस का रेगुलेशन ठीक नही चल रहा है। यानी वेंडर और कम्पनी के बीच अच्छे से संबंध नहीं बन पा रहे है।

4-चौथा कारण था कि अभी ये too early है अर्थात अभी इनका बिजनेस प्राथमिक अवस्था में है। इनके बिजनेस में अभी बहुत काम होना बाकी है। इसी को देखकर तो अमन गुप्ता डील से आउट हो गए थे। अक्सर कोई शार्क या इन्वेस्टर किसी कंपनी में तब ही इन्वेस्ट करता है जिसमे कई सारे काम हो चुके है। Saara कम्पनी में बहुत से ऐसे काम है जो अभी हुए नही है। जिन्हें करने के लिए शार्क को मेहनत करनी पड़ेगी।

after all why did the rasa company shark tank hindi deal for rs 2 crore only | KPO Meaning In Hindi | What Is Meaning Of Knowledge Process Outsourcing| Raasa Food Karts ने देश के ठेले वाले की समस्या को सॉल्व किया

Shark tank Financial Terms/ शो में यूज किए गए टेक्निकल टर्म्स का अर्थ

KPO Meaning In Hindi | What Is Meaning Of Knowledge Process Outsourcing

KPO का फुल फॉर्म Knowledge Process Outsourcing हैं। इसका अर्थ किसी कंपनी या संस्थान से संबंधित नॉलेज किसी बाहरी व्यक्ति को प्राप्त न होना हैं। आसान शब्दो में कहे तो किसी कंपनी के फाउंडर द्वारा अपनी कम्पनी के लिए कोई काम किसी बाहरी आदमी से करवाता है और उस आदमी को उस कंपनी की नॉलेज नही होती है तो इसे ही Knowledge Process Outsourcing कहा जाता है।

Leave a Reply