Rave Party Kya Hoti Hai | What Is Rave Party | Rave Party ka kya mtlb hota hai | Are raves illegal in India | What happens in rave parties in India?



Rave Party Kya Hoti Hai | What Is Rave Party | Rave Party ka kya mtlb hota hai | Are raves illegal in India | What happens in rave parties in India?
Rave Party :रेव पार्टी एक संगीत नृत्य पार्टी होती है. इसमें डीजे या लाइव संगीत कलाकारों के प्रदर्शन शामिल हो सकते हैं. रेव पार्टियां पूरी रात चलती हैं.देश के सभी बड़े शहरों में इस तरह की पार्टियों का ट्रेंड बढ़ गया है. रेव पार्टियों की प्लानिंग और आयोजन करने के लिए आयोजक कोड भाषा का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही इस पार्टी में बुलाने के लिए भी कोड भाषा का ही इस्तेमाल होता है.
इनमें तेज़ आवाज़ में बजने वाले संगीत की धुन पर नाचा जाता है.रेव पार्टियों में ड्रग्स का लेन-देन भी होता है.इन पार्टियों में अलग-अलग तरह के ड्रग्स के अलावा कभी-कभी सेक्स भी शामिल होता है. रेव पार्टियों को आमतौर पर अवैध माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये अक्सर नशीली दवाओं के उपयोग और अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़ी होती हैं.
रेव पार्टियों में गैरकानूनी नशा ( ड्रग्स का ट्रेंड) किया जाता है,इन पार्टियों में दो खास तरह की ड्रग्स का ट्रेंड ज्यादा है. इसी वजह से ऐसे इलाकों का चयन किया जाता है जिसकी भनक पुलिस को ना लगे. रेव पार्टी में जमकर नाच-गाना होता है. साथ ही जमकर नशा रेव पार्टी में किया जाता है. साथ ही इन पार्टियों में ड्रग्स का लेन-देन भी होता है.हालांकि ये दोनों ड्रग्स इललीगल है. इन्हें ना तो बेच सकते हैं और ना ही इनका सेवन कर सकते हैं,
लेकिन रेव पार्टियों में ये आसानी से उपलब्ध रहती हैं. इन ड्रग्स का नाम है एसिड और इक्सटैसी. इसे लेने के बाद युथ आठ घंटे तक लगातार डांस कर सकते हैं. ये ड्रग्स उनमें लगातार नाचने का एनर्जी पैदा करती हैं. ये ड्रग्स काफी कॉस्टली होता है. जिनके पास खूब पइसे होते हैं. वे एसिड व इक्सटेसी जैसी महंगी ड्रग लेते हैं, जिनके पास उतना पैसा नहीं होता वे हशीश या गांजा लेते हैं.



Why is it called rave party? FIR Against Elvish Yadav | What Are Rave Parties And Why People Use Snake Venom | क्या होता है रेव पार्टी
Rev Party ड्रिंक, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है. ये बड़े सीक्रेट तरीके से आयोजित की जाती हैं. वाट्सएप के जरिए सीक्रेट ग्रुप बनाकर इसमें लोगों को बुलाया जाता है. जिन्हें बुलाया जाता है वो सर्किल से बाहर के लोगों को पता नहीं लगने देते.
इस तरह की पार्टियों में कम पइसे वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. बड़े और रिच फैमिली के लड़के-लड़कियां रात के अंधेरों में इन पार्टियों में शामिल होकर ड्रग्स लेते हैं और इंजॉय करते हैं. इस तरह की पार्टियों में लड़के ही नहीं लड़कियां भी भारी मात्रा में होती हैं. बड़े शहरों में युवक-युवतियों के बीच ऐसी पार्टियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है.
रेव पार्टी में होता है सेक्स शामिल
रेव पार्टी में जमकर नाच-गाना होता है. साथ ही जमकर नशा रेव पार्टी में किया जाता है. साथ ही इन पार्टियों में ड्रग्स का लेन-देन भी होता है. पार्टी कर रहे लोग ड्रग्स लेकर तेज आवाज में बजने वाले संगीत की धुन पर नाचते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अलग-अलग तरह के ड्रग्स के अलावा इन पार्टियों में कभी-कभी सेक्स भी शामिल होता है.