Realme x2: will be available in the Indian market from July 21



21 जुलाई रात 8 बजे से Realme X2 ऑनलाइन साइड में उपलब्ध होगा
Realme X2 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। यह आपको 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में भारत में रियलमी एक्स2 लॉन्च किया गया था।
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
Realme X2 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल 21 जुलाई को शाम 8 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।
Realme X2 में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है। रियलमी एक्स2 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।



Realme X2 का नया वेरिएंट लॉन्च करने से कुछ दिन पूर्व Realme 6 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उतारा गया था।
Realme X2 की भारतीय कीमत (Realme X2 price in India, availability)
Realme X2 की भारतीय कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। तथा फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलता है। और इस फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
Realme X2 specifications, features
डुअल-सिम के साथ Realme X2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है।स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। Realme X2 गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। तथा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Realme X2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलबध है। यह फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं। एवं इसमें वाइड एंगल लेंस है। इसी के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।realme x2