Samsung Galaxy A01 Core Launched

Tech

Samsung ने Galaxy A01 Core स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है

Samsung Galaxy A01 Core Launched
Samsung Galaxy A01 Core Launched

कोरिया की सबसे मशहूर कंपनी Samsung ने अपना किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy A01 Core इंडोनेशिया में पेश कर दिया है.कंपनी ने इसे बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत IDR 1,099,000 (करीब 5,500 रुपये) है,

यह ऑफर सिर्फ यह 23 जुलाई 2020 तक ही था। Samsung Galaxy A01 Core के color की बात करे तो यह आपको Blue, Black और Red Color मिलेंगे. इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम के साथ एंड्रॉयड गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा

यह फोन 1जीबी रैम और 1.5Hz क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस है. फोन को 16जीबी और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. लेकिन अभी Samsung ने अभी तक Galaxy A01 Core की भारत सहित अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर ऑफिसियल सूचना शेयर नहीं की है । नए Samsung Galaxy A01 Core में 5.3 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है.

Samsung Galaxy A01 Core Connectivity and Battery

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएस, ग्लोनास के साथ अन्य दूसरे ऑप्शन भी मिल जाते हैं.

पावर के लिए इस फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है और यह आपको फुल चार्ज पर 17 घंटे का बैटरी बैकअप देगी. Samsung Galaxy A01 Coreका वजन 150 ग्राम है.

Samsung Galaxy A01 Core Launched
Samsung Galaxy A01 Core Launched

Samsung Galaxy A01 Core Photography

फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy A01 Core के 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। 4x तक के डिजिटल जूम को सपॉर्ट और कैमरा लेंस ऑटो फोकस सपॉर्ट फीचर भी उपलब्ध है।लेकिन इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मजूद है। ये दोनों बेसिक कैमरे हैं।

Samsung Galaxy A01 Core Storage

Samsung Galaxy A01 Core में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज में दिया गया है. और उपयोगकर्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकता है.

Leave a Reply