Shikara Box Office Collection Day 3



शिकारा मूवी पूरी तरह से फ्लॉप
शिकारा मूवी पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी है इस मूवी की सीधी टक्कर मलंग के साथ थी।
Shikara Box Office Collection Day 3
अपनी रिलीज़ के पहले दिन इस फ़िल्म ने 1. 20 करोड़ का बिज़नेस किया. शनिवार को 1. 85 करोड़ रुपये कमाए और रविवार को 1. 90 करोड़ का बिज़नेस किया. कुल मिलकर इस फ़िल्म ने 4. 95 करोड़ का बिज़नेस किया है अपने शुरूवादी 3 दिन में।
इस मूवी के प्रमोशन लिए फ़िल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का सहारा लिया किन्तु जैसे कि हकीकत सामने आयी लोगो ने विधु विनोद चोपड़ा को ऑडियंस के सामने ही खूब खरी खोटी सुनाई।
एक लोकतांत्रिक देश में लगभग 4 लाख लोगो को इस्लामिक कट्टरपंथियों के द्वारा उनके घरो से निकाल दिया जाता है, उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म किये जाते है।
1000 से ज़्यादा लोगो का नरसंहार हो जाता है. और देश की लोकतान्त्रिक सरकार तथा कथित सेक्युलर लोग सोये रहते है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा नहीं करते है।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपना सुझाव मुझे ज़रूर दे और इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर कश्मीरी पंडितो की आवाज बने ।