Srinagar The story of Kashmiri Pandits

न्यूज़
srinagar waseem rizvi film
srinagar waseem rizvi film

Srinagar The story of Kashmiri Pandits

कहते है कि आप सचाई को कितना ही छुपा लो वह लोगो के सामने आ ही जाती है. उसकी चमक वह सूरज की तरह उसे कोई छुपा नहीं सकता है।

इससे पहले भी हमने अपने ब्लॉग में कश्मीरी पंडितों को दो पोस्ट समर्पित किये है, हमारी कोशिस है कि उन्हें न्याय मिले और वह फिर से अपने घर और सम्मान पा सके।

फ़िल्मकार विधु विनोद चोपड़ा जैसे लोग जो मासूमो के दर्द को इस्तेमाल कर बॉलीवुड के घटिया प्यार मोहब्बत वाले पुराने फार्मूले से पैसा कमाना चाहते है तो वह अब संभव नहीं है क्योकि आज लोगो को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है।

ये वही कश्मीर वाले है जो आज इंटरनेट को अपना मौलिक अधिकार बताते हैं किन्तु वे यह नहीं बताते है कि कश्मीरी पंडितों का क्या कोई  मौलिक अधिकार नहीं था।

आज UN के सदस्य कश्मीर आ रहे है उनको दिखाया जा रहा है कि मानव अधिकारों का हनन नहीं हो रहा है. पर जब बात कश्मीरी पंडितों की आयी तो वह कोई आवाज नहीं उठता है. क्या उन कश्मीरी पंडितो का इस देश में कोई अधिकार ही नहीं है।

श्रीनगर मूवी का टेलर कश्मीरी पंडितो के साथ हुए अन्याय की कहानी को बया करती है।

अगर आप कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ हुआ उसको देखना चाहते है तो आप सनोज मिश्रा फ़िल्म्स Srinagar को एक बार ज़रूर देखिये।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपना सुझाव मुझे ज़रूर दे और इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे।

Image Courtesy:ichowk.in

Leave a Reply