Sushant Rajput’s family lawyer insulted by Rajdeep Sardesai



राजदीप सरदेसाई की फिर से बेइज्जती, सुशांत राजपूत के वकील ने राजदीप सरदेसाई को उनके ही सवालों में घेरा
सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या में सुशांत के परिवार के न्यूज़ स्टूडियो में बैठे लोग ही अब पूछ रहे हैं। कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया स्टूडियो में ट्रायल क्यों चल रहा है। ऐसा ही कुछ ‘इंडिया टुडे’ की स्टूडियो में भी हुआ,
जहाँ बैठ कर ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह को अपने बेतुके सवालों से घेरने की कोशिश की परन्तु राजदीप सरदेसाई की खुद की ही बेइज्जती हो गई।



राजदीप सरदेसाई ने अपने शो में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह के आते ही उन पर दोष लगाना आरंभ कर दिया। राजदीप ने कहा कि आज वो सुशांत के परिवार और उनके वकील पर आरोप लगाना चाहते हैं कि वो लोग टेलीविजन स्टूडियो का इस्तेमाल कर के मीडिया ट्रायल चला रहे हैं, ताकि जज पर सवाल उठाया जा सके।
राजदीप ने आगे यह भी सवाल उठाए,की ‘सीबीआई फॉर एसएसआर’ अभियान पर जिसके माध्यम से सुशांत के परिवार लिए सहानुभूति रखने वाले सेलेब्रिटीज, उनके परिवार से जुड़े लोगों और फैंस ने इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग का समर्थन किया था।
राजदीप सरदेसाई की दलील थी कि रिया चक्रवर्ती ने तो खुद सीबीआई जाँच की माँग की थी लेकिन जिस ‘तौर-तरीके’ से इस केस को आगे बढ़ाया जा रहा है, उससे ऐसा दिखाया जा रहा है कि रिया पहले से ही दोषी है।
सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने राजदीप को लताड़ते हुए कहा
राजदीप सने जब सुशांत के वकील विकास सिंह से पूछा की स्टूडियो में ट्रायल चलाने का ये क्या तरीका है?
विकास सिंह ने कहा, “आप जैसे लोग हम पर दबाव बना रहे हैं कि हम मीडिया से बात करें। मैं मीडिया ट्रायल में कोई रुचि नहीं रखता हूँ। ये आप जैसे लोग हैं, जो हमारे पीछे पड़े रहते हैं
कि आपके चैनल पर आकर हम बात करें।” इसके बाद विकास ने कहा कि राजदीप ये सवाल उनसे पूछ सकते हैं जो मीडिया ट्रायल में इंटरेस्टेड हों क्योंकि उन्हें मीडिया ट्रायल में कोई रुचि नहीं है।
इसके बाद विकास सिंह ‘इंडिया टुडे’ के शो से चले गए।
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया पर आरोप लगाया
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने आरोप लगाया कि रिया के व्यवहार से ये बात स्पष्ट हो जाती है। कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का इस्तेमाल किया है।
वकील विकास सिंह ने आरोप लगाया कि सुशांत कमरे में सोते रहते थे और रिया अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में रहती थी।
रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने मीडिया से कहा है कि रिया आदित्य ठाकरे को नहीं जानती है हा ठाकरे के दोस्त डिनो मोरिया को जानती हैं
रिया आदित्य ठाकरे को नहीं जानती है हा ठाकरे के दोस्त डिनो मोरिया को जानती हैं
रिया ने पूछताछ में बताया है कि उनका आदित्य ठाकरे को नहीं जानती है और ना ही लकाभी मिली। रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने मीडिया से कहा है कि रिया के ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
उन्होंने कहा कि रिया ने कभी भी महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से ना तो मुलाकात की है और ना ही फोन पर बात की है। हाँ, रिया ने शिवसेना नेता के बारे में सुन जरूर रखा है। हालाँकि, वो ठाकरे के अच्छे दोस्त डिनो मोरिया को जानती हैं, क्योंकि वो इंडस्ट्री में काफी सीनियर हैं।