Sushant Singh Case : रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती NCB टीम के शिकंजे में

न्यूज़
Sushant Singh Case : रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती NCB टीम के शिकंजे में
Sushant Singh Case : रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती NCB टीम के शिकंजे में

शौविक चक्रवर्ती को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) की टीम अपने कार्यालय ले जा रही है। रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की नई व्हॉट्सऐप चैट लीक हुई है। सायद उस व्हॉट्सऐप चैट के साथ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) को कुछ बड़े सबूत भी मिले है। 

आपको ज्ञात होगा की 1 सितंबर को  नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) ने मुंबई से ज़ैद विलात्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. जिसने  पूछताछ बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के टच में होने की बात कही थी ।

और  ये दोनों लोग रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के संपर्क में थे. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB )को इन दोनों के साथ शौविक की बातचीत को पुख्ता करने वाली  चैट्स मिली हैं.

शौविक को जैद के सामने बिठाकर होगी पूछताछ

बताया जाता है कि शौविक को आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित परिहार के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है। शौविक ने एनसीबी की टीम के साथ ही जाने की इच्‍छा जताई है। जैद 9 स‍ितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं। जबकि अब्‍दुल बासित परिहार को भी एनसीबी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

अब्‍दुल बासित परिहार अक्सर शौविक के घर आता जाता था 

कहा जा रहा है क‍ि शौविक और अब्‍दुल बासित परिहार की मुलाकात एक फुटबॉल क्‍लब में हुई थी। फिर  यहीं से दोनों की दोस्‍ती आगे बढ़ी और इसके बाद अब्‍दुल ने शौविक को जैद से म‍िलवाया।

जैद से सैमुअल म‍िरांडा को शौविक ने म‍िलवाया। यह दोस्‍ती इतनी पक्‍की हो गई क‍ि अब्‍दुल बासित परिहार कई बार शौविक के घर भी आ चुके हैं।

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक कैजान नाम के ड्रग पेडलर को भी NCB ने गिरफ्तार किया था। इसने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को ड्रग सप्लाई करने की बात कुबूल की थी।

NCB ने गिरफ्तार किए थे 2 ड्रग पेडलर

 एनसीबी ने जैद विलात्रा और बासित परिहार नाम के दो संदिग्ध ड्रग पेडलर गिरफ्तार किए थे।  जैद विलात्रा ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है।

गुरुवार को जैद को कोर्ट के सामने पेश किया था। इसके बाद एनसीबी को उसकी 7 दिन की रिमांड मिली थी। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक जैद ने ड्रग रैकेट से जुड़े कई बड़े नाम लिए थे।

बॉलिवुड पार्टियों से जैद का ड्रग कनेक्शन

NCB ने जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित को बांद्रा से गिरफ्तार किया था। जैद के पास से एनसीबी ने 9.55 लाख रुपये कैश भी बरामद किए थे। जैद ने अब तक पूछताछ में एनसीबी को बताया है कि मुंबई के बांद्रा, जुहू और लोखंडवाला इलाके में होने वाली पार्टियों में ड्रग सप्‍लाई होती है।

रिया, जया और श्रुति से भी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) पूछताछ करेगा 

एनसीबी रिया चक्रवर्ती, जया साहा और श्रुति मोदी, से भी पूछताछ करेगी। शुक्रवार की छापेमारी शौविक पर केंद्र‍ित है। रिया को लेकर फिर से छापेमारी हो सकती है। रिया का नाम उन सभी ड्रग्‍स चैट में है ।

 जहां कहीं भी शौविक ड्रग्‍स खरीदने की बात कर रहे हैं। ऐसे में इन तीनों का बयान भी बेहद अहम है। इसके अलावा ड्रग चैट में श्रुति मोदी और जया साहा का भी नाम है ।

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से  सीबीआई ने पहले भी सवाल-जवाब किए थे। और आज व्हॉट्सऐप चैट लीक के बाद आज  NCB की टीम ने  शोविक चक्रवर्ती को उठा लिया है। 

navbharattimes में छपी खबर के अनुसार नारकोटिक्‍स के अध‍िकारी केपीएस मल्‍होत्रा ने बताया कि शौविक और सैमुअल को समन दिया गया, जिसके बाद उन्‍हें पूछताछ के लिए दफ्तर ले जाया गया है। मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्‍क सीज किए गए हैं

रिया की चैट में एमडीएमए और मारूआना नाम के ड्रग्स के बारे में बातचीत हुयी है। रिया चक्रवर्ती अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं। यह चैट 15 मार्च 2020 की है। रिया, शौविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वह दिन में 4 फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना। रिप्लाई में शौविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए। 

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) की टीम ने आज तड़के रिया चक्रवर्ती के घर छापा मारी की थी ।

रिया चक्रवर्ती  के साथ ही सैमुअल मिरांडा के घर पर भी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB )की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा था ।लगभग दो घंटे की छापेमारी के बाद सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लेते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB )अपने ऑफिस पहुंच चुकी है।  

और इससे पहले ही  नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) ने सुशांत सिंह केस के ड्रग्स एंगल के मामले से संबंधित पांच लोगों को गिरफ्तार किया  है।

इससे पहले रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट लीक हुई थी। रिया ने सुशांत की मौत के दो दिन बाद महेश भट्ट को कई बार कॉल भी लगाई थी।

इससे पहले आरोपी अभिनेत्री रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई के द्वारा पूछताछ की गई। मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह साढ़े 10 बजे इंद्रजीत जांचकर्ताओं के सामने पहुंचे थे। 

सीबीआई टीम इसी । अतिथि गृह में ठहरी है। इससे पहले भी बीते दो दिनों में सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है। और इसी केस में रिया से भी लगभग  35 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए थे ।

इसके पहले पिछले दो दिनों में  इस मामले में पिछले दिनों रिया से करीब 35 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए हैं। लेकिन जांच एजेंसी ने गुरुवार को भाई-बहन को नहीं तकतलब किया। हालांकि सुशांत के रसोइये नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव और उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित हुए। 

Leave a Reply