सुशांत सिंह राजपूतों की गर्दन पर फाँसी के 2 अलग -अलग निशान
सुशांत सिंह राजपूतों की गर्दन पर फाँसी के 2 अलग -अलग निशान, तस्वीरों से छेड़छाड़ क्यों की गयी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे होते रह रहे है। अब इस मामले में एक ताजा खुलासा करते हुए समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने दिवंगत अभिनेता की दो तस्वीरें साझा की है।
यह दोनों तस्वीरें सुशांत की बहन मीतू द्वारा उनके अपार्टमेंट पहुँचने पर ली गई थीं। इन तस्वीरों में सुशांत के गले में फाँसी के निशान उन तस्वीरों से अलग हैं जो इस मामले के शुरुआत में सामने आए थे।
सुशांत सिंह राजपूतों की गर्दन पर फाँसी के 2 अलग -अलग के निशान देखने के बाद CBI की फॉरेंसिक टीम ने मुंबई पुलिस और कूपर अस्पताल की फ़ोरेंसिक टीम से और तस्वीरें माँगी हैं
इन फोटो में दिवंगत सुशांत की गर्दन पर 2 तरह के निशान दिखने से आत्महत्या’ की बात ख़ारिज होती दिख रही है। वकील विकास सिंह ने भी ‘टाइम्स नाउ‘ चैनल से इस बात की पुष्टि की कि जो तस्वीरें पहले लीक हुई थीं, संभव है कि उनसे छेड़छाड़ की गई हो।
इसके बाद CBI की फॉरेंसिक टीम ने कूपर अस्पताल (जहाँ सुशांत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था), की फ़ोरेंसिक टीम से और मुंबई पुलिस भी और तस्वीरें माँगी हैं