UP: CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी

न्यूज़
YEGI ADITYA NATH

UP पुलिस में कार्यरत एक व्यक्ति ने CM योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी

गुरुवार को सोशल मिडिया के माध्यम से एक पोस्ट देखा जिसमे UP के CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी पोस्ट में लिखा था कि रमजान में अजान नहीं हो रही है, इसलिए योगी को गोली मार देनी चाहिए पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति का नाम तनवीर खान है और यह खुद UP पुलिस में कार्यरत है इस तरह की कुंठित विचारधारा के लोग UP में अब भी रह रहे है यकीं नहीं होता

सोशल डिस्टेंसिग से नमाज और अजान ना कर पाने से गुस्साए UP के लोग

सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना वायरस नामक बीमारी से लड़ रहा है इसी संकट के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी किया गया है और इस बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है जिसके चलते राज्य सरकारों ने नमाजियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की हैं। नमाज और अजान पर राज्य सरकारों द्वारा दिए निर्देशों से गुस्साए तनवीर खान नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कह डाली

जिसके बाद लोगो की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी उनमे से कुछ ट्वीट इस प्रकार है

तनवीर खान के द्वारा यह पोस्ट अपने फेसबुक एकाउंट से किया गया था, “दिलदार नगर और पूरे कामसरोवर (कामसर) में अजान नहीं हो रही है। योगी को गोली मार दो*** को।” इस पोस्ट के वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। परन्तु कुछ लोगों ने तनवीर खान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया था और अब लोगो ने UP पुलिस से इस बात को संज्ञान में लेने की अपील की है ।

एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव का कहना है की मामले की जॉंच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

जिसके बाद एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने कहा है कि मामले की जॉंच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उपद्रव मचा रहे 578 से ज्यादा लोगो पर मुकदमे दर्ज किये है जिनमे ज्यादातर पर Lockdown  के दौरान सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ के द्वारा घृणा फैलाने के आरोप हैं।

Leave a Reply