Valentine Week 2020 का प्रत्येक दिन है कुछ खास

न्यूज़

वैलेंटाइन डे सप्ताह (Valentine Week 2020) का प्रत्येक दिन है कुछ खास

Valentine Week 2020 में हर दिन अपने आप में विशेष महत्व रखता है इसका आरंभ ‘रोज डे’ (7 February) से होता है और वैलेंटाइन डे (14 February) तक मनाया जाता है वैलेंटाइन डे (14 February) यह सब पुरे 7 से 8 दिनों तक चलता है इसलिए इसे वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Week) भी कहा जाता है

तो चलिए जानते है इन 7 दिनों की कुछ खास बाते

रोज डे (rose day)
रोज डे (rose day)

7 फरवरी (रोज डे) – इस दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है कहा जाता है की रोज डे (rose day) के दिन प्रेमी प्रेमिका (lovers) अपनी – अपनी भावनाओं को एक दूसरे को बताने के लिए अलग – अलग रंगों के गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है आप इस दिन अपने किसी मित्र (friend) को भी गुलाब (rose) दे सकते है अपने (lover) प्यार को (red rose) लाल गुलाब दे और और (friend) दोस्तों को पीला गुलाब (yellow rose) दे.

8 फरवरी ( प्रपोज डे )
8 फरवरी ( प्रपोज डे )

8 फरवरी (प्रपोज डे) – अगर आप किसी से प्यार करते है और उसे अपने दिल की बात नहीं कह पते तो आप रोज डे के दिन अपने दिल की बात बता सकते है, प्रपोज डे के दिन अपने दिल की बात प्रेमी -प्रेमिकाएं से कह दे इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि यह दिन आप लोगो के लिए बनाया गया है

9 फरवरी ( चॉकलेट डे)
9 फरवरी ( चॉकलेट डे)

9 फरवरी (चॉकलेट डे) -आपने अपने मित्र को रोज (rose) दे दिया प्रपोज भी कर दिया अब इस रिश्ते में चॉकलेट दे कर मिठास को बढ़ाये ,

10 फरवरी (टेडी डे)
10 फरवरी (टेडी डे)

10 फरवरी (टेडी डे) – इस दिन आप अपने मित्र या जिसे भी आप पसंद करते है उसे टेडी (teddy) टॉयज दे इस बहाने आपका एक दूसरे से प्यार और विश्वाश बढ़ेगा

11 फरवरी ( प्रॉमिस डे)
11 फरवरी ( प्रॉमिस डे)

11 फरवरी (प्रॉमिस डे) – इस दिन सच्चे प्रेमी (आप अपने चाहने वालो को या आपके चाहने वाले आपको ) आपस में वादा  (promise) करते हे की हम हमेशा हर सूख -दुख में एक -दूसरे के साथ है

12 फरवरी (किस डे)
12 फरवरी (किस डे)

12 फरवरी (Kiss Day) – इस दिन  प्रेमी -प्रेमिका एक दूसरे को किस करके अपना प्यार जताते है.

13 फरवरी (हग डे)
13 फरवरी (हग डे)

13 फरवरी (हग डे) – इस दिन आप अपने साथी को एक जादू (प्यार) की झप्पी दे और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वे आपकी जिंदगी में बहुत खास है,

14 फरवरी ( वेलेंटाइन डे)
14 फरवरी ( वेलेंटाइन डे)

14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) – इस दिन को संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है यह प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है इस दिन आप अपने प्यार के लिए कुछ खास कर सकते है उनके साथ कही घूमने जाये , उनको कुछ उपहार दे इस दिन आप पूरा समय अपने प्यार के साथ बिताये उन्हें अहसास दिलाये की आप उनसे बहुत प्यार करते है

आज के भौतिक (व्यस्त) जीवन में हम अपने प्यार को उपहार (gift) दे कर इसे और खूबसूरत बना सकते है और वेलेंटाइन डे आपको अपने प्यार से इजहार का खास अवसर दे रहा है अगर आपको निचे दिए हुए उपहार पसंद आते है तो आप अपने एक क्लिक से ये उपहार ख़रीदे और अपने प्रेमी (lover) की खुसियो को बड़ाये

आपको हमारा वेलेंटाइन डे (special week) सप्ताह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताये

अपना बहुमूल्य समय दे कर हमारे ब्लॉग को पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Image Courtesy: वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Week 2020) की समस्त फोटो गूगल से ली गयी है.

Leave a Reply