Valentine’s Week: जानें किस दिन मनाया जाएगा Rose Day, Promise Day, Hug Day और Kiss day

न्यूज़
Valentine's Week: Know which day will be celebrated Rose Day
:Valentine’s Week: Know which day will be celebrated Rose Day

वैलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है. 7 से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक (Valentine’s week) मनाया जाता है.

Rose Day Kab Hai: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता इस महीने को लेकर कपल्स के बीच काफी उत्साह होता है. वैलेंटाइन वीक शुरू हो ही चुका है. ऐसे में वैलेंटाइ वीक में सबसे पहले दिन जो डे आता है

वह रोज़ डे (Rose Day 2021) होता है. कपल्स को वेलेंटाइ डेValentine’s Week का पूरे साल इंतेजार रहता है. कपल्स कई महीनों पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है. यह वीक प्रेमियों के दिलों में उत्साह लाता है. ऐसे में कल यानी 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day Kab Manaya Jayega)हैं.

किसी भी नए रिश्ते में जाने से पहले या किसी भी व्यक्ति से आप ने प्यार का इजहार करने के लिए रोज़ सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. आजकल मार्केट में कई रंग के गुलाब मिलते हैं जिसमें, लाल, गुलाबी, पीला और सफेद रोज़ होते हैं. इन फूलों को गिफ्ट में देने से यह किस के भी चेहरे पर खुशी ला सकते हैं

Valentine Week 2020 में हर दिन अपने आप में विशेष महत्व रखता है इसका आरंभ ‘रोज डे’ (7 February) से होता है और वैलेंटाइन डे (14 February) तक मनाया जाता है वेलेंटाइ डे – Valentine’s Week (14 February) यह सब पुरे 7 से 8 दिनों तक चलता है इसलिए इसे वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Week) भी कहा जाता है

तो चलिए जानते है इन 7 दिनों की कुछ खास बाते

Rose Day रोज डे –  रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब देते है.

  • 7 February – Rose Day

 इस दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है कहा जाता है की रोज डे (rose day) के दिन प्रेमी प्रेमिका (lovers) अपनी – अपनी भावनाओं को एक दूसरे को बताने के लिए अलग – अलग रंगों के गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है आप इस दिन अपने किसी मित्र (friend) को भी गुलाब (rose) दे सकते है अपने (lover) प्यार को (red rose) लाल गुलाब दे और और (friend) दोस्तों को पीला गुलाब (yellow rose) दे.

  • 8 February – Propose Day

 अगर आप किसी से प्यार करते है और उसे अपने दिल की बात नहीं कह पते तो आप रोज डे के दिन अपने दिल की बात बता सकते है, प्रपोज डे के दिन अपने दिल की बात प्रेमी -प्रेमिकाएं से कह दे इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा क्योंकि यह दिन आप लोगो के लिए बनाया गया है

  • 9 February – Chocolate Day

आपने अपने मित्र को रोज (rose) दे दिया प्रपोज भी कर दिया अब इस रिश्ते में चॉकलेट दे कर मिठास को बढ़ाये 

  • 10 February – Teddy Day

    इस दिन आप अपने मित्र या जिसे भी आप पसंद करते है उसे टेडी (teddy) टॉयज दे इस बहाने आपका एक दूसरे से प्यार और विश्वाश बढ़ेगा

  • 11 February – Promise Day

    इस दिन सच्चे प्रेमी (आप अपने चाहने वालो को या आपके चाहने वाले आपको आपस में वादा (promise) करते हे की हम हमेशा हर सूख -दुख में एक -दूसरे के साथ है

  • 12 February – Kiss Day

    इस दिन प्रेमी -प्रेमिका एक दूसरे को किस करके अपना प्यार जताते है.

  • 13 February – Hug Day

     इस दिन आप अपने साथी को एक जादू (प्यार) की झप्पी दे और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वे आपकी जिंदगी में बहुत खास है,

  • 14 February – Valentine’s Day

     इस दिन को संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है यह प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है इस दिन आप अपने प्यार के लिए कुछ खास कर सकते है उनके साथ कही घूमने जाये , उनको कुछ उपहार दे इस दिन आप पूरा समय अपने प्यार के साथ बिताये उन्हें अहसास दिलाये की आप उनसे बहुत प्यार करते है

    आज के भौतिक (व्यस्त) जीवन में हम अपने प्यार को उपहार (gift) दे कर इसे और खूबसूरत बना सकते है और वेलेंटाइन डे आपको अपने प्यार से इजहार का खास अवसर दे रहा है अगर आपको निचे दिए हुए उपहार पसंद आते है तो आप अपने एक क्लिक से ये उपहार ख़रीदे और अपने प्रेमी (lover) की खुसियो को बड़ाये

आपको हमारा वेलेंटाइ डेValentine’s Week blog post कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताये

अपना बहुमूल्य समय दे कर हमारे ब्लॉग को पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Leave a Reply