Vivo V20 स्मार्टफोन आज से भारत में भी खरीद के लिए उपलब्ध,जानें ऑफर्स व कीमत

Tech
Vivo V20 available in India know price and specifications
Vivo V20 available in India know price and specifications

Vivo V20 स्मार्टफोन आज से भारत में भी खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है।

Vivo V20 available in India know price and specifications

Vivo V20 स्मार्टफोन भारत में पहला ऐसा फोन है जो कि एंड्रॉयड 10 ऑउट ऑफर द बॉक्स पर काम करता है। इसे कंपनी की V सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

इस फोन की ख़ास बात यह है की यह 44 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 4,000 एमएएच बैटरी से लैस है।Vivo V20 स्मार्टफोन दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है। यह तीन कलर ऑप्शन है , मिडनाइट जैज़, मूनलाइट सोनाटा और सनसेट मेलोडी।

Read this : Vivo S7 Surfaces Online, Lightweight Design

Vivo V20 price in India, availability

Vivo V20 स्मार्टफोन खरीद के लिए भारत में Vivo ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। भारत में Vivo V20 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है और इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 27,990 रुपये में आता है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Vivo V20 को Amazon से भी खरीद सकते है

Read this : Today at 12 pm Vivo launched its two smart phones Vivo X50 and X50 Pro



Vivo V20 specifications

Vivo V20 specifications की बात करे तो इसमें नया डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। जो फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। Vivo ने Vivo V20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए सिम ट्रे के अंदर एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

Read this : Amazon prime day sale 2020 best offers on mobile phones and Other best deals

फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Read this : Navratri 2020 : लेटेस्ट स्मार्टफोन डील्स

Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, वीवो वी20 में 7.38 एमएम मोटाई और 171 ग्राम वज़न है।

Read this : Amazon Great Indian Festival 2020: Amazon की सेल शुरू, इन 7 स्मार्टफोन्स पर सबसे ज्यादा छूट

Leave a Reply