War Against Virus: जनता कर्फ्यू



एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत स्टेज 3 में दस्तक दे चुका है.
इटली में कोरोना सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 24 घंटे के भीतर 793 लोगों की जान ले चुका है अब तक कुल 4825 लोगो अपनी जान गवा चुके है, 6557 से ज्यादा नए केस सामने आ गए हैं. और कुल 53578 लोग संक्रमित है हालात दिन प्रति दिन ख़राब होते जा रहे है।
हमारे देश में शनिवार को एक दिन में सबसे ज़्यादा 80 नए केस सामने आए हैं, कई एक्सपर्ट कह रहे हैं कि स्टेज 3 दस्तक दे चुकी है. अब #WarAgainstVirus का वक़्त है !!
कुछ लोग कोरोना वायरस की अनदेखी कर रहे
प्रधानमंत्री ने लोगो से आग्रह किया है की वह अपने घर पर ही रहे और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाये उन्होंने आज २२ मार्च को घर पर ही रहने (जनता कर्फ्यू ) की अपील की है
जहाँ एक ओर कई लोग इसके समर्थन में आये है तो वही कुछ लोग इसकी अनदेखी कर रहे ओर वीडियो बना कर लोगो को गुमराह कर रहे है।
इससे पहले की हालात ख़राब हो इसको रोकने की सख्त जरूरत है। हम सरकार से अपील करते है की ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाये जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।
हम अपनी पूरी टीम की ओर से उन लोगो से निवेदन करते है कि आप स्थिति को समझे जो दिशा निर्देश सरकार और स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी किये जा रहे है उनका पालन करे इसी में सभी की भलाई है।