वारिस पठान का विवादास्पद भाषण

न्यूज़

अपने विवादास्पद बयानों के लिए प्रसिद्ध AIMIM नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक वारिस पठान 16 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्गा में एक रैली के दौरान CA-CAA के खिलाप पुनः मुसलमानों को भड़काते हुए देखे गए इस भाषण में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी उपस्थिति थे।

 

वारिस पठान के भाषण से साफ़ झलकता है की उनके अंदर CA-CAA – को ले कर कितना डर है। वारिस पठान ने अपना डर छुपाते हुए यह कहा की देश के मुसलमानों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा की हमें आज़ादी लेनी पड़ेगी और जो चीज़ मांगने से नहीं मिलती उसे छीन कर लेना पड़ता है 



वारिस पठान ने आगे यह भी कहा की (मोदी सरकार और हिन्दू ) हमने अपनी (मुस्लिम महिलाएँ) शेरनीओ को आगे किया है और आप पहले से ही पसीना बहा रहे हैं। आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या हो सकता है 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं पर हावी हो सकते हैं। ये बात तुम याद रखा लेना।

Leave a Reply