अभी हाल ही में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के टीजर के आने के बाद से ये शब्द बहुत चर्चा में है,
कहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण (Ravan) बनाए जाने तो कहीं हिंदू देवी देवताओं के पहनावे सहित कईं बातों को लेकर फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है.
दर्शक कहीं रावण की दाढ़ी, कहीं रावण के हेयरस्टाइल तो कहीं रावण के विमान पुष्पक को लेकर जमकर इसकी निंदा कर रहे हैं.
लगभग 500 करोड़ लागत की इस फिल्म में भारी वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल किया गया है,
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
आदिपुरूष दो शब्दों 'आदि' और 'पुरुष' से मिलकर बना है. आदिपुरुष मूल पुरुष को कहा जाता है.
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
सबसे पहला पुरुष, किसी वंश या साम्राज्य की पहली कड़ी को आदिपुरुष कहा जाता है, जिससे किसी वंश की शुरुआत होती है.
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
इसका दूसरा अर्थ परमेश्वर से भी होता है, क्योंकि संपूर्ण सृष्टि को बनाने वाला ईश्वर ही है और सभी जीव उसी की संताने हैं
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
चूंकि श्रीराम भगवान विष्णु जी के अवतार थे, अतः फिल्म का टाइटल आदिपुरुष रखने का कारण यह भी हो सकता है
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
अभी तक रामायण (Ramayana) में हम जिन श्री राम को सुनते या देखते आए हैं उनको मर्यादापुरुषोत्तम दिखाया गया है,
क्या होता है आदिपुरुष का अर्थ?
जिसका मतलब होता है अपनी मर्यादों में रहने वाला और पुरुषों में सबसे उत्तम पुरुष (श्रीराम). श्रीराम को एक आदर्श पुरुष के रूप में देखा जाता है,