नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
नवरात्रि में लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे और व्रत भी रखेंगे व्रत के दौरान सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है जिसमें अनाज, फलाहार शामिल होते हैं.
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
भोजन में नौ दिनों तक लहसुन-प्याज का सेवन करना वर्जित माना जाता है.
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
हिंदु पुराणों के मुताबिक, पूजा-पाठ या फिर किसी भी व्रत के दौरान लहसुन और प्याज का ना ही उपयोग करना चाहिए और ना ही उनसे बने भोजन का सेवन करना चाहिए.
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
हिंदु पुराणों में बताई गई कथा मुताबिक, जब देवता और असुरों के बीच सागर मंथन हो रहा था तो उसमें
9 रत्न
निकले थे और आखिरी में अमृत निकला था.
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
इसके बाद भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप लिया और देवताओं को अमृत पिलाने लगे. तभी दो दानव राहु-केतु ने देवताओं का रूप रख लिया और अमृत पी लिया.
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
इसके बाद भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से अलग कर दिया. माना जाता है कि उनका सिर जब धड़ से अलग हुआ तो उनके खून की कुछ बूंदें जमीन पर गिर गईं
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
और उससे ही लहसुन प्याज की उत्पत्ति हुई.इसलिए ही प्याज और लहसुन से तीखी गंध आती है
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
यह भी बताया जाता है कि राहु-केतु के शरीर में अमृत की कुछ बूंदें पहुंच गई थीं .इसलिए उनमें रोगों से लड़ने क्षमता पाई जाती है
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
नवरात्रि में व्रत के दौरान भक्त सात्विक भोजन करते हैं, लेकिन इसके पीछे धार्मिक पहलू के अलावा एक वैज्ञानिक कारण भी है. दरअसल
नवरात्रि में प्याज लहसुन ना खाने का कारण
शरद नवरात्रि अक्टूबर-नवंबर के महीने में आती है. वही आपका ये जान लेना जरूरी है कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है. मौसमी बदलाव के कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है.