पशुओं में लंपी वायरस होने का कारण
लम्पी वायरस एक संक्रमणकारी रोग है,जो एक पशु से दुसरे पशु को हो जाता है।
लंपी वायरस
का संक्रमण मुख्य रूप से मच्छरों, मक्खियों, तत्तैयो, जूं आदि से फैल सकता है।
लंपी वायरस
इसके अलावा पशुओं के सीधे संपर्क में आने से भी फ़ैल सकता है। खासकर साथ खाने
दूषित खाने और पानी के सेवन करने से भी ये
लंपी वायरस
फ़ैल सकती है।
इस बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए समय पर लक्षणों की पहचान कर इलाज शुरू कर देना ही एकमात्र तरीका है।
lampi virus में सबसे पहले गाय को बुखार आता है
और एक या दो दिन बाद गाय की स्किन पर बहुत सारे गोल दाने उभर जाते हैं ।
lampi virus
बीमारी को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ यानी LSDV नाम से भी जाना जाता है।
यह वायरस सिर्फ पशुओं में ही फैलता है और इसके इंसानों में संक्रमण होने का कोई खतरा नहीं है। इस बात की पुष्टि डॉक्टरों ने की है।