गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मी में गाढे रंगीन मोटे कपड़ो की अपेक्षा सफ़ेद, सूती और हल्के रंग के कपडे पहनने चाहिये चेहरा

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मी में सबसे ठंडी  मधुर (मीठा) ,शीतल (ठंडा) ,द्रव (liquid) खान-पान शरीर के हितकर माना गया है। गर्मी में जब भी घर से निकले ,कुछ खा कर और पानी पी कर ही निकले ,खाली पेट कभी भी घर से बाहर नहीं निकले,

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मियों में ज्यादा तेल मसाले वाले भोजन नहीं करने चाहिए एवं ज्यादा भारी (garistha),बासा भोजन नहीं करे, क्योंकि गर्मी में सरीर की जठराग्नि मंद रहती है

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मियों में बहुत ज्यादा शारीरिक श्रम से पसीने के रूप में पानी और मिनरल्स अधिक मात्रा में उत्सर्जित होते हैं। इससे शरीर में पानी और खनिज लवणों की कमी हो जाती है।

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

घर आने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं या फिर अपनी त्वचा पर बर्फ की मसाज करें। तथा आँखो पर खीरे के टुकड़ो को रखे। इससे आप काफी तरोताजा महसूस करेंगे।

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

ठंडा पेय मतलब आम (केरी) चन्दन, गुलाब, संतरा का सरबत ,ठंडाई सत्तू, दही की लस्सी,मट्ठा का सेवन करना चाहिये

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मियों में नींद पर्याप्त मात्रा में और गहरी नहीं होती, इससे थकान बनी रहती है जो अनावश्यक चिड़चिड़ाहट को जन्म देती है इसलिए जब भी आराम की जरूरत महसूस हो, सब काम छोड़कर आराम करें

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मी और उमस में किया गया थोड़ा-सा वर्क आउट शरीर को थका देता है, लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि एक्सरसाइज छोड़ दें। हल्के व्यायाम, आसान, ध्यान, योग, प्राणायाम को अपनाएं या फिर सुबह-शाम कुछ समय घूमकर भी व्यायाम की पूर्ति क्र सकते है

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

सुबह जल्दी उठकर एवं शाम को टहलते हुए आप प्रकृति की ठंडक को महसूस कीजिए पौधों को पानी पिलाएं, हरी घास या दूर्वा घास पर नंगे पैर चलें,इससे रक्त चाप कि समस्या में भी आराम मिलता है।

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

रंग-बिरंगे फूलों को निहारें, शुद्ध और खुली हवा में गहरी सांस लें इसके अलावा गर्मी में किसी भी प्राकृतिक स्थान (hill station and Natural place) पर घूमने जाएं

गर्मी से बचने के घरेलु उपाय – amazing tips to fight summer

गर्मियों में हमें कुछ छोटी-छोटी किन्तु महत्त्वपूर्ण बातो (amazing tips to fight summer) का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, इन उपायों को अपना कर हम गर्मी का आनंद ले सकते हैं  क्युकी उपचार से बेहतर बचाव होता है