Bayern vs Barcelona

Champions League 2022-23: चैंपियंस लीग में मंगलवार को ग्रुप स्टेज के 7 मैच खेले गए.

Bayern vs Barcelona

यहां बायर्न म्यूनिख, लिवरपूल और इंटर मिलान जैसी बड़ी टीमों को अपने-अपने मैचों में जीत मिली.

Bayern vs Barcelona

चैंपियंस लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में इंटर मिलान (Inter Milan), लिवरपूल (Liverpool) और बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए.

Bayern vs Barcelona

बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को एकतरफा शिकस्त दी. वहीं, लिवरपूल ने आखिरी पलों में अजाक्स से अपना मुकाबला जीता.

Bayern vs Barcelona

 यहां टोटेनहम हॉटस्पर, एटलेटिको मैड्रिड और पोर्टो को आश्चर्यजनक रूप से हार का सामना करना पड़ा.

Bayern vs Barcelona

बायर्न म्यूनिख बनाम बार्सिलोना: जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 2-0 से शिकस्त दी.

Bayern vs Barcelona

हाफ टाइम तक मैच बराबरी पर था लेकिन दूसरे हाफ में म्यूनिख की टीम भारी पड़ गई. हर्नाडेज़ ने 50वें और साने ने 54वें मिनट में गोल दागे.

Bayern vs Barcelona

बार्सिलोना की टीम बॉल पजेशन और गोल अटेम्प्ट में आगे जरूर रही

Bayern vs Barcelona

लेकिन उसके फॉरवर्ड एक भी बार म्यूनिख के गोल पोस्ट में बॉल नहीं पहुंचा सके

Bayern vs Barcelona

लिवरपूल बनाम अजाक्स: इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने डच क्लब अजाक्स के खिलाफ दमदार खेल दिखाया.