रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
रतनजोत एक बेहतरीन
जड़ी बूटी
है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है।
रतनजोत (Alkanet)
पौधा, अंग्रेजी में इसे जेट्रोफा कहते है।
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
रतनजोत से बायो डीजल बनता है जो कि पर्यावरण के लिए आशीर्वाद साबित हो सकता है। खासकर के भारत जैसे देश में जहां प्रदूषण का लेवल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में इस पौधे की खेती करना अब अनिवार्य हो गया है।
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
यहीं वजह है कि
रतनजोत (Alkanet)
की खेती बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इस पौधे का आयुर्वेद में भी महत्व बताया गया है। औषधी के रुप में ये कई रोगों को मिटाने में कारगर साबित हो रहा है।
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
रतनजोत एक बेहतरीन
जड़ी बूटी
है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। चलिए आगे रतनजोत (Alkanet) के फायदे के बारे में बताते हैं।
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
रतनजोत में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो सिरदर्द को कम करता है। रक्त परिसंचरण में सुधार करता है। यदि सिरदर्द में दर्द का अनुभव हो रहा है रतनजोत के जड़ का उपयोग करें। इसके अलावा माइग्रेन की समस्या को दूर करता हैं।
सिरदर्द को दूर करने में
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
बहुत से लोग को नींद न आने की समस्या होती है जिसके कारण अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है। रतनजोत के तेल में औषधीय गुण अच्छी मात्रा में होता है जो अनिद्रा की समस्या को दूर कर अच्छी नींद लाने में सहायक होता है।
अच्छी नींद के लिए
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
आयुर्वेदिक उपचार में बुखार को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। रतनजोत (Alkanet) बुखार को ठीक करने के साथ कमजोरी को कम करता है। पसीने के माध्यम से बैक्टीरिया शरीर से बाहर निकल जाता है।
बुखार को ठीक करने में
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
दिल को स्वस्थ रखने के लिए रतनजोत (Alkanet) की जड़ उपयोगी होता है। रतनजोत में औषधीय गुण होता है जो विषाक्त पदार्थ को दूर करने में मदद करता है और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
दिल को स्वस्थ रखने में
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
वजन कम करने के लिए रतनजोत का उपयोग फायदेमंद होता है। रतनजोत के चूर्ण का उपयोग वजन कम करने के लिए किया जाता है। रासायनिक उत्पादकों की जगह रतनजोत का उपयोग फायदेमंद होता है।
वजन कम करने में
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
1 - रतनजोत के बीज सस्ते मिलते है 2 - दूसरी फसल की तुलना में रतनजोत के बीजों में तेल की मात्रा तकरिबन 37% ज्यादा होती है, यानिकी उतना ही ज्यादा मुनाफा।
रतनजोत की खेती करने से फायदे
रतनजोत के फायदे Benefits of Alkanet in Hindi
05 किग्रा जेट्रोफा के तेल से 1 किग्रा बायोडिजल पैदा होता है। जेट्रोफा का तेल जलाने पर धुआंरहित स्वच्छ लौ पैदा करता है। इसे बाजार में ना बेचे तब भी अपने घर में यूज कर सकते है। इसकी खेती और उपयोग के लिये कोई तकनीक नही चाहिये
रतनजोत की खेती करने से फायदे