Benefits of
Jackfruit
कटहल में प्रोटीन की मात्रा अन्य सब्जियों की तुलना मे ज्यादा होती है, खासकर इसके बीज में। शाकाहरी भोजन खाने वाले लोगों को प्रोटीन के लिए कटहल को अपने आहार में नियमित रूप से जरूर शामिल करना चाहिए।
आंखों की रोशनी बढ़ाए कटहल
कटहल में विटामिन ए भी पाया जाता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है
जोड़ों के दर्द से छुटकारा दे
गठिया की समस्या से ग्रस्त रोगियों के जोड़ों पर कटहल के पत्तों से निकलने वाले दूध को लगाया जाए तो इससे राहत मिलती है
झुर्रियों को गायब करे
अगर चेहरे पर असमय झुर्रियों से परेशान हो रही हैं तो कटहल को सुखाकर इसका चूरण बना लें.
झुर्रियों को गायब करे
अब इसे कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगातार कुछ दिनों तक लगाए. ऐसा करने से झुर्रियों की समस्या में आराम मिलता है।
कैंसर से बचाने में कटहल फायदेमंद
कटहल में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कैंसर, बढ़ती उम्र के लक्षणों और अपक्षयी रोगों से बचाता है
खून की कमी दूर करे कटहल
कटहल में विटामिन A, C, E, K, नियासिन और विटामिन बी6, फोलेट,पैंटोथेनिक एसिड, कॉपर, मैंगनीज और मैग्नीशियम पाया जाता है जो रक्त के निर्माण के लिए बहुत ही जरूरी होता है
अल्सर से बचाने में कटहल होता होता है सहायक
कटहल में अल्सर विरोधी गुण (anti ulcer property of jackfruit) पाये जाते हैं जो शरीर की अल्सर होने की समस्या से बचाते हैं
कटहल
पाचन से जुड़ी बीमारियों को भी ठीक करने में मदद करता है।
कटहल (Jackfruit) के छिलकों से निकलने वाले दूध को अगर सूजन, घाव और कटे-फटे अंगों पर लगाया जाए तो बहुत आराम मिलता है