Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
Best Vitamins For Diabetics :
शरीर की कोशिकाएं सही से विकास करें व संचालित रहें इसके लिए विटामिन मुख्य भूमिका निभाते हैं। खाने में जरूरी पोषक तत्व व विटामिन की कमी होने के कारण कई तरह की बीमारियां और परेशानियां होती है।
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
डायबिटीज रोगियों के खान-पान में कई तरह के परहेज होते हैं जिसके कारण यह समस्या और बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर खान-पान से विटामिन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है (
Best Vitamins For Diabetics)
तो उसके सप्लिमेंट्स का सेवन करना जरूरी हो जाता है।
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
टाइप 1 डायबिटीज़ (
Best Vitamins For Diabetics)
से प्रभावित बुज़ुर्गों में विटामिन ए की कमी पाई जाती है| ऐसी हालात में रेटिनॉल लेने की सलाह दी जाती है, जिसमें विटामिन ए की बहुतायत है|
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
विटामिन बी का शरीर के संचालन में अहम रोल होता है। अगर इंसान के अंदर इस विटामिन की कमी हो जाती है तो इसके गंभीर प्रभाव पड़ते हैं।
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज़ में बी1 की मात्रा कम पाई जाती है. बी1 से डायबिटिक लोगों के ख़ून में ग्लूकोज़ और लेप्टिन का लेवल तेज़ी से कम होता है. लेप्टिन को एपेटाइट हार्मोन भी कहते हैं.लिहाज़ा ये विटामिन डायबिटिक लोगों के लिए फ़ायदेमंद है.
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
टाइप 2 डायबिटीज़ में विटामिन बी9 ख़ून में शुगर लेवल बेहतर करने के लिए कारगर है, क्योंकि ये एचबीए1सी, फ़ास्टिंग ग्लूकोज़, सीरम इन्सुलिन और होमोसिस्टीन का लेवल कम करने में मददगार है.
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
मेटफ़ॉर्मिन लेने से शरीर में बी12 की कमी हो सकती है. जो डायबिटिक मेटफ़ॉर्मिन नहीं लेते हैं, उनमें भी बी12 की कमी पाई जाती है. अगर ऐसे लोगों को नस /तंत्रिका से जुड़ी परेशानी भी होने लगे तो निश्चित रूप से उनकी हालत ख़राब होगी.
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
डायबिटीज के मरीजों में शुगर का लेवल ज्यादा होता है जिसकी वजह से अक्सर वो स्ट्रेस के शिकार हो जाते हैं। इस अवस्था में विटामिन सी की जरूरत बहुत ज्यादा होती है। विटामिन सी (
Best Vitamins For Diabetics)
एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है।
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
विटामिन डी और टाइप-2 डायबिटीज में संबंध होता है यह कई शोध में पाया जा चुका है। अगर शरीर में विटामिन डी की कमी होती है तो पैन्क्रियाटिक क्रिया सही से नहीं हो पाती है। शरीर में इंसुलिन बनने की क्रिया पर भी प्रभाव पड़ता है।
Best Vitamins For Diabetic .
कौन- कौन से विटामिन्स डायबिटीज से बचाते हैं
विटामिन ई की भी कमी डायबिटीज के मरीजों में देखी जाती है। विटामिन ई शरीर के लिए बेहत आवश्यक होता है। विटामिन ई एक तरह से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।