Champawat By Election Results

पुष्कर सिंह धामी की 54121 वोटों से रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

Champawat By Election Results

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 54 हजार वोटों से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को हरा दिया है।

Champawat By Election Results

कांग्रेस के निर्मला गहतोड़ी उनके सामने चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उनकी जमानत तक जब्त हो गई। उन्हें सिर्फ 3141 वोट हासिल हुए।

Champawat By Election Results

इस तरह धामी ने फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार का दाग धो दिया है।

Champawat By Election Results

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत तो पा लिया थी, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। 

Champawat By Election Results

हालांकि हार कर भी उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवाई। पार्टी ने राज्य की सत्ता की कमान उन्हीं को सौंपी।

Champawat By Election Results

हालांकि हार कर भी उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवाई। पार्टी ने राज्य की सत्ता की कमान उन्हीं को सौंपी।

Champawat By Election Results

अब उनके लिए विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनना जरूरी थी। इस बार उन्होंने चंपावत सीट चुनी। 31 मई को हुए चंपावत विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 

Champawat By Election Results

उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में स्थित चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कुल 96,213 मतदाता हैं।

Champawat By Election Results

मुख्यमंत्री ने खुद तो यहां जोरदार प्रचार किया ही, उनके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने आए और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।

Champawat By Election Results

आपको बता दें कि चंपावत सीट पर साल 2017 में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने 17,360 वोटों के अंतर से जीतकर रिकॉर्ड बनाया था।

Champawat By Election Results

लेकिन आज चंपावत विधानसभा उप चुनाव में सीएम धामी ने 54,121 वोटों से जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड बना दिया।

Champawat By Election Results

खटीमा से धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को चंपावत के रण में लगाया गया था, लेकिन यहां उनका कोई दांव काम नहीं आया और कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई।

Champawat By Election Results

पुष्कर सिंह धामी की 54121 वोटों से रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त