Comedian Raju Srivastav
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने से बाद एम्स में भर्ती किया गया था। राजू श्रीवास्तव के परिजन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है।
Comedian Raju Srivastav
राजू श्रीवास्तव बीते करीब 42 दिन से बेहोश थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टर्स राजू को लगातार बचाने की कोशिश कर रहे। साथ ही कॉमेडियन राजू के फैंस भी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Comedian Raju Srivastav
राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनके भाई के स्वास्थ्य में बहुत धीरे रिकवरी हो रही है। राजू श्रीवास्त बीते 42 दिन से वेंटिलेटर पर थे।
Comedian Raju Srivastav
वहीं कॉमेडियन राजू की पत्नी शिखा भी पति के स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट दे रही थी। करीब दो सप्ताह पहले राजू के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई जा रही गलत खबरों पर उनकी बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।
Comedian Raju Srivastav
जिसमें लिखा था, ‘प्रिय फैन्स, मेरे पिताजी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर है।
Comedian Raju Srivastav
केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के बयान पर भरोसा करें। अंतरा ने आगे लिखा था कि ‘किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है।
Comedian Raju Srivastav
एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम लगातार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है और उन्हें बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही था।
Comedian Raju Srivastav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर से परिवार को सांत्वना दी थी
Comedian Raju Srivastav
और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन हर समय सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की असामयिक मौत ने परिजन व उनके फैन्स को रूला दिया है।
Comedian Raju Srivastav
Comedian Raju Srivastav passed away | comedian raju srivastavno more dies |कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन