Tattoo :
आजकल जिसे देखो वह टैटू (Tattoo) बनवा रहा है। बदलते लाइफस्टाइल (Lifestyle) में युवाओं में टैटू (Tattoo) बनवाने का क्रेज, फैशन (Fashion) खासकर युवाओं में अधिक देखने को मिल रहा है
एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि 18 से 35 वर्ष के उम्र की दुनिया की आधी आबादी के शरीर पर किसी न किसी तरह का टैटू बना हुआ होता है। कुछ लोगो का मानना है की टैटू
(tatoo)
उनकी स्किन (Skin) पर अलग ही प्रभाव छोड़ता है
कुछ लोग शरीर (Body) के किसी खास हिस्से पर किसी दाग आदि को छिपाने के मकसद से भी टैटू बनवाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक (Tattoo side effects) है तो अब जरा सावधान हो जाएं ।
टैटू यानी गुदना
(tatoo)
को पछेना या अंकन भी कहते हैं। शरीर की त्वचा पर रंगीन आकृतियाँ उत्कीर्ण करने के लिए अंग विशेष पर घाव करके, चीरा लगाकर अथवा सतही छेद करके उनके अंदर लकड़ी के कोयले का चूर्ण, राख या फिर रँगने के मसाले भर दिए जाते हैं।
टैटू किसे कहते है ?
टैटू इम्युनिटी बूस्ट करता है
अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि टैटू बनवाने से प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।
advantages of tattoos in hindi |
Tattoo
ke fayade | टैटू के फ़ायदे
जब कोई व्यक्ति टैटू बनवाने की प्रक्रिया से गुजरता है, तो यह कोर्टिसोल के स्तर को कम करता है। नतीजतन, व्यक्ति में तनाव का स्तर कम हो जाता है।
टैटू बनवाने से आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ सकता है। Sciencedirect पर मौजूद एक स्टडी में 2,395 कॉलेज के छात्रों ने टैटू और आत्मसम्मान के बीच संबंध पाया। जिसके अधिक टैटू थे उनमें उतना ही बड़ा आत्मविश्वास देखने को मिला। टैटू आपको स्वयं पर नियंत्रण की भावना देता है।
टैटू
बनवाने से दिल को खतरा हो जाता है.
Tattoo side effects | टैटू का शौक आपके दिल पर भारी पड़ सकता है
टैटू बनी हुई त्वचा पर ज्यादा पसीना नहीं आता और और जिससे शरीर के ठंडे होने की क्षमता में कमी आती है
Tattoo side effects | टैटू का शौक आपके दिल पर भारी पड़ सकता है
टैटू बनवाने से त्वचा में लालिमा, मवाद, सूजन जैसी कई तरह की परेशानियां हो सकता हैं। इसके अलावा कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमण भी आपको इनसे हो सकते हैं।
Tattoo side effects | टैटू का शौक आपके दिल पर भारी पड़ सकता है
Tattoo :
आजकल जिसे देखो वह टैटू (Tattoo) बनवा रहा है। बदलते लाइफस्टाइल (Lifestyle) में युवाओं में टैटू (Tattoo) बनवाने का क्रेज, फैशन (Fashion) खासकर युवाओं में अधिक देखने को मिल रहा है