diwali se pehle delhi me pradushan ki samasya
दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है
वायु प्रदूषण वातावरण में गंदगी व चिमनियों के धुएं, अधिक मात्रा में पराली जलाने व गाड़ियों के धुए से होता है।
बहुत से राज्य में वायु प्रदूषण के कारण दम घुटने से लोगो की मृत्यु हो जाती है
इसका एक मुख्य कारण बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई व पेड़ काटना हो सकता है।
इन सब समस्याओं से बचाव करने के लिए हमे पेड़ पौधे अधिक लगाना चाहिए
इसके अलावा कम धुआँ फैलाये ताकि वातावरण में हम ठीक से सास ले सके
स्वास्थ्य पर प्रदूषण का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है
प्रदूषण बढ़ने पर एलर्जी होना, सांसो संबंधित समस्याए होना।
इसके अलावा बहुत सी स्वास्थ्य समस्या होने लगती है जिसकी गिनती खत्म नहीं होती है।