Karwa chauth 2022 : करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.

When is Karwa Chauth, Puja timing

इस दिन महिलाएं सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं. दिन में सामूहिक रूप से करवा चौथ की कथा सुनती हैं

When is Karwa Chauth, Puja timing

इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी

When is Karwa Chauth, Puja timing

उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.

When is Karwa Chauth, Puja timing

इस साल करवा चौथ (Karwa chauth 2022) पर पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

When is Karwa Chauth, Puja timing

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन अमृत काल में शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा.

When is Karwa Chauth, Puja timing

इस तरह आपको पूजा के लिए कुल 1 घंटा 42 मिनट का समय मिलेगा.

When is Karwa Chauth, Puja timing

इसके अलावा आप सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लग रहे अभिजीत मुहूर्त में भी पूजा कर सकेंगी

When is Karwa Chauth, Puja timing

.इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जा रहा है.

When is Karwa Chauth, Puja timing

एक छलनी लेकर चंद्र दर्शन करें और उसी छलनी से पति को देखें. आखिर में पति के हाथों से जल ग्रहण करें और व्रत खोलें. इसके बाद सास या घर में मौजूद किसी बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और सुहाग की दीर्घायु की कामना करें.

When is Karwa Chauth, Puja timing