करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम
5.36 बजे से लेकर शाम 6.54 बजे तक रहेगा
यानी करवा चौथ
(karwa Chauth)
पूजन के लिए आपको सिर्फ
1 घंटा 18 मिनट का ही समय मिलने वाला है
इस दिन चंद्रोदय का समय रात
8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है.
करवा चौथ की पूजा पूजा के लिए 16 श्रृंगार करते हैं.
फिर पूजा के मुहूर्त में चौथ माता या मां गौरी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करते हैं