क्या है करवा चौथ की सरगी?
सरगी के जरिए सास अपनी बहू को सुहाग का आशीर्वाद देती है
सरगी की थाल में 16 श्रृंगार की सभी समाग्री, मेवा, फल, मिष्ठान आदि होते हैं
सरगी में रखे गए व्यंजनों को ग्रहण करके ही इस व्रत का आरंभ किया जाता है
सास न हो तो जेठानी या बहन के जरिए भी ये रस्म निभा सकती हैं
ये इस दिन (
करवा चौथ Karwa Chauth)
) के दिन दिया जाने वाला मुख्य भोजन होता है
जो पुरे दिन महिलाओ के अंदर एनर्जी बनाये रखता है
इस
सरगी (Sargi)
को देने का कारण होता है कि व्रत आरंभ करने के पहले
व्रती ( बहु) सेहतमंद खाद्य पदार्थ खा ले जिससे उसे पुरे दिन एनर्जी मिले और वो व्रत को अच्छे से कर सके
सरगी (Sargi)
खाने के बाद ही करवा चौथ का व्रत आरंभ होता है।