देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती 2 अक्टूबर (2 October) को मनाई जाती है. और इस दिन महात्मा गांधी की भी जयंती होती है।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में दो अक्टूबर, 1904 को एक कायस्थ परिवार में शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था.
Lal Bahadur Shastri Jayanti
शास्त्री के पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे अत: सब उन्हें मुंशीजी ही कहते थे। बाद में उन्होंने राजस्व विभाग में लिपिक (क्लर्क) की नौकरी कर ली थी ।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
परिवार में सबसे छोटा होने के कारण बालक लालबहादुर को परिवार वाले प्यार में नन्हें कहकर ही बुलाया करते थे।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
जब नन्हें अठारह महीने का हुआ दुर्भाग्य से पिता का निधन हो गया। उनकी माँ रामदुलारी अपने पिता हजारीलाल के घर मिर्ज़ापुर चली गयीं। कुछ समय बाद उसके नाना भी नहीं रहे।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
बिना पिता के बालक नन्हें की परवरिश करने में उसके मौसा रघुनाथ प्रसाद ने उसकी माँ का बहुत सहयोग किया।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
ननिहाल में रहते हुए उसने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद की शिक्षा हरिश्चन्द्र हाई स्कूल और काशी विद्यापीठ में हुई।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलने के बाद शास्त्री जी ने अपने नाम से जातिसूचक शब्द श्रीवास्तव हमेशा के लिये हटा दिया और अपने नाम के आगे ‘शास्त्री’
(Shastri)
लगा लिया।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
इसके पश्चात् शास्त्री शब्द लालबहादुर
(Lal Bahadur Shastri)
के नाम का पर्याय ही बन गया।
Lal Bahadur Shastri Jayanti
1928 में शास्त्री (Shastri) जी का विवाह मिर्जापुर निवासी गणेशप्रसाद की पुत्री
ललिता
से हुआ।जिनसे शास्त्री (Shastri) जी कि छ: सन्तानें हुईं,
दो पुत्रियाँ-कुसुम व सुमन
Lal Bahadur Shastri Jayanti