Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी एक गुणकारी जड़ी बूटी है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम या खांसी में आराम पाने के लिए करते हैं।
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी गले की खराश में इसका उपयोग करना सबसे ज्यादा असरदार होता है
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी के फायदे
(mulethi ke fayde)
सिर्फ इतने ही नहीं हैं बल्कि इसका मुख्य इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है।
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
आमतौर पर मुलेठी पौधे के तने को छाल सहित सुखाकर उसका उपयोग किया जाता है। इसके तने में कई औषधीय गुण होते हैं। इसका स्वाद मीठा होता है।
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी दांतों, मसूड़ों और गले के लिए बहुत फायदेमंद है। इसी वजह से आज के समय में कई टूथपेस्ट में मुलेठी का इस्तेमाल किया जाता है।
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी वात और पित्त दोष को कम करती है। शरीर के बाहरी हिस्सों की बात करें तो यह त्वचा रोगों और बालों के लिए फायदेमंद हैं।
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी के प्रयोग से खून साफ़ होता है, बाल बढ़ते हैं और बुद्धि तेज होती है
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
हेल्थलाइन के मुताबिक, मुलेठी में 300 कंपाउंड होते हैं, जिसमें से कुछ कंपाउंड में एंटीइंफ्लामेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं.
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी की जड़ का रस एक्जिमा, मुंहासे जैसी स्किन कंडीशन में फायदेमंद साबित हो सकता है.
Amazing Benefits And Uses Of Liquorice
मुलेठी का रस ब्लड शुगर को सुधारने और किडनी को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, इंसानों पर इससे जुड़े शोध होने अभी बाकी हैं.