बॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान”
उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान” 23 सितंबर 2022 को उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर, मुंबई और लखनऊ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में उत्तराखंड से होने वाले पलायन का दर्द उजागर किया गया है।
साथ ही इस फिल्म मे एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को उठाया गया है।
“माटी पहचान” फिल्म मे दिखाया गया है की, उत्तराखंड में दो तरह के लोग रहते हैं
एक वो जो अपनी जरुरतों व महत्वाकांक्षाओं के लिए अपने गांव जमीन को छोड़ देते हैं
और दूसरा वो जो यहीं रहकर यहां के संघर्ष को अपनाते हैं।
कुमाऊंनी भाषा में बनी इस फिल्म मे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो आसानी से सभी को समझ आ सकते है।
इस फिल्म को जनता का अधिक प्यार मिला तो इसे गढ़वाली भाषा में भी डब किया जा सकता है।
बॉलीवुड स्टाइल में बनाई गई उत्तराखंडी फिल्म “माटी पहचान”