साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) 9 जून, गुरुवार को चेन्नई में शादी के बंधन में बंधेंगे
शादी से पहले दोनों 7 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब वो शुभ घड़ी आ गई है .जब वो एक-दूजे के हो जाएंगे. इनकी वेडिंग में रजनीकांत
(Rajinikanth)
जैसे सुपरस्टार्स शामिल होंगे
‘सामंथा नयनतारा और विग्नेश
(Nayanthara marriage)
की शादी के लिए काफी एक्साइटेड थीं. इनके बीच नजदीकियां फिल्म
Kaathuvaakula Rendu Kaadhal
के शूट के दौरान बढ़ीं,
जिसके बाद सामंथा इनके वेडिंग फंक्शन में आने के लिए सुपर एक्साइटेड थीं.
अब वो नहीं शामिल हो सकेंगी.’ इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूट की वजह से काफी बिजी हैं
सामंथा (Samantha)
को
करण जौहर (Karan Johar)
के 50वें बर्थडे पर भी आमंत्रित किया गया था. मगर वो बिजी शेड्यूल की वजह से वहां भी नहीं जा पाई थीं.
नयनतारा (Nayanthara marriage)
की शादी पर वापस आते हैं.
नयनतारा और विग्नेश की शादी (
Nayanthara marriage)
कॉलीवुड की बहुचर्चित शादियों में से एक रही है.
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) 9 जून, गुरुवार को चेन्नई में शादी के बंधन में बंधेंगे
इनकी शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हो सकेंगे. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ही लोगों को रिसेप्शन भी दिया जाएगा.
अलावा अगर नयनतारा और विग्नेश
(Nayanthara-Vignesh Shivan love Story)
की लव स्टोरी की बात की जाए तो बताया जाता है
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म
‘नानुम राउडी धान’
के सेट पर हुई थी. विग्नेश इसके डायरेक्टर थे.
इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी