know everything about onion seed
प्याज के बीजों का इस्तेमाल कर आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं
प्याज को गर्मियों में खाने से आपको लू नहीं लगती है और आपको बुखार नहीं आता है .
प्याज आपके स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद है . इसीलिए प्याज हो या इसका प्याज का बीज आपको इसका सेवन जरूर करना चाहिए .
आप onion ऐसे नहीं खाना चाहते हैं तो सलाद के रूप में भी इनका सेवन कर सकते हैं।
Onion Seed बीमारी को दूर करने के लिए बेहद असरदार साबित होते हैं।
Onion Seed किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नही हैं।
प्याज के बीज या फिर उसका तेल
हमारे बालों को काला करने तथा गंजापन दूर करने में बड़ा काम आता है.
आपके बाल असमय सफेद हो रहे हैं या फिर तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप प्याज के बीज का पेस्ट किसी अन्य प्राकृतिक सामग्री के साथ मिला कर लगा सकती हैं।
प्याज के बीजो (Onion Seed)
में भरपूर मात्रा में थाईमोक्विनोन नामक तत्व होता है जो अस्थमा की बीमारी को ठीक करने में बेहद असरदार साबित होता है।