Ponniyin Selvan
Ponniyin Selvam I :
मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम की आईकॉनिक फिल्म
“पोन्नियिन सेल्वन 1” (Ponniyin Selvam I)
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म साल 1955 में पब्लिश हुई कल्कि कृष्णमूर्ति की मशहूर किताब पर आधरित है.
Ponniyin Selvan
डायरेक्टर मणि रत्नम ने सबसे महान तमिल उपन्यास कहे जाने वाले ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को फिल्म के स्क्रीनप्ले की शक्ल देना 90s में शुरू किया था.
Ponniyin Selvan
लेकिन मणि रत्नम की इतने सालों की मेहनत पूरी तरह सफल हो गई जब फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से जमकर तारीफ मिली.
Ponniyin Selvan
फिल्म की शुरुआत में ही लेखक कल्की कृष्णमूर्ति को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.
Ponniyin Selvan
फिल्म (
Ponniyin Selvam I
) की कहानी देश के प्राचीन इतिहास से जुड़ी हुई है, जिसमें चोल साम्राज्य के उत्तराधिकारी के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है,
Ponniyin Selvan
किताब में जिस तरह से लिखा गया है ठीक उसी तरह से इस फिल्म के सीन्स को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है.
Ponniyin Selvan
इन सीन्स के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. फिल्म की शुरुआत वंधियाथेवन से होती है,
Ponniyin Selvan
जो चोल साम्राज्य के राजकुमार अदिथा करिकालन का संदेश लेकर आता है और
Ponniyin Selvan
ये सन्देश इस फिल्म का महत्वपूर्ण भाग है. जिस चोल साम्राज्य का न तो इस पृथ्वी पर कोई दुश्मन है न तो समुद्र पर, वो एक भविष्यवाणी के बाद दंग रह जाता है.
Ponniyin Selvan
आकाश से गिरने वाला उल्कापिंड जब पृथ्वी पर गिरेगा तब चोल वंश उस उल्कापिंड के गिरने से खत्म हो जाएंगे. इस भविष्यवाणी से पूरे साम्राज्य को झकझोरकर रखती है. इस चुनौती का सामना करते हुए फिल्म का पहला भाग खत्म हो जाता है.