Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
हमेशा छाले से परेशान रहते हैं तो बहुत ज्यादा तले-भुने या मसाले वाले खाने से परहेज करें। कम मसाले वाला पौष्टिक भोजन खाएं। सलाद को डाइट में शामिल करें। नियमित रूप से सूप और जूस पिएं।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
मुलेठी औषधीय गुणों से भरपूर है। छाले दूर करने के लिए मुलेठी चबाएं। इसके अलावा 1 टी स्पून शहद में ½ टी स्पून मुलेठी पाउडर मिला कर खाएं। इससे छाले जल्दी ठीक होते हैं।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
एलोवेरा जूस पेट की गर्मी दूर करता है। इससे छाले ठीक होते हैं। एलोवेरा के पल्प का जूस बनाएं और रोजाना इसका सेवन करें, आपको फायदा होगा।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
टमाटर में पाए जाने वाले तत्व भी छाले दूर करने में प्रभावी होते हैं। एक गिलास पानी में टमाटर का रस मिलाएं। इससे कुल्ला करने से छाले दूर होते हैं।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
सूखे नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े मुंह में लें और चबा-चबा कर पेस्ट जैसा बनाएं। इन्हें थोड़ी देर तक मुंह में रखें, फिर निगल लें। दिन में 2 से 3 बार ऐसा करें, छालों से निजात मिलेगी।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
मुंह में छाले हैं तो ठंडी तासीर वाली चीजें जैसे खीरा और ठंडा दही का सेवन किया जा सकता है। इससे छाले की वजह से होने वाले दर्द और सूजन में राहत मिलती है।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
पेट की गर्मी की वजह से बार-बार छाले होते हैं, तो दिन में थोड़ा-थोड़ा पानी या जूस सिप करके पीते रहें। छाले की वजह से होने वाली जलन में आराम मिलेगा।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। पानी में नीम की पत्तियां और लहसुन के रस की 5 बूंदें डाल कर उबालें। इस पानी से गरारे करें।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
हल्दी में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है। गुनगुने पानी में हल्दी और नमक डालकर गरारे करें। इससे छाले ठीक हो जाते हैं।
Remedies For Mouth Ulcers
| छाले से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
1 टी स्पून शहद में ½ टी स्पून इलायची पाउडर मिला कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को छाले पर लगाएं, आराम मिलेगा।