निष्कर्षों में पाया गया कि उन सात सालों के दौरान, जो लोग एक दिन में 1.5 से 3.5 कप कॉफी पीते थे, उनमें कॉफी ना पीने वालों की तुलना में मृत्यु का कम जोखिम था। इन कॉफ़ी पीने वालों ने हर कप में एक चम्मच चीनी भी ली थी।