लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान लैवेंडर के प्रयोग से बचें 

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

लैवेंडर तेल का लम्बे समय तक उपयोग करने से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

लैवेंडर तेल का लम्बे समय तक उपयोग करने से कुछ लड़कों में ज्ञ्नेकोमास्टिया (Gynecomastia) की समस्या देखी गई है। 

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

जिन लोगों को लैवेंडर से एलर्जी है, उन्हें इस तेल का उपयोग करने से बचना चाहिए।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

लैवेंडर का तेल शरीर में एस्ट्रोजन (मादा हॉर्मोन) का प्रभाव बढ़ाकर एण्ड्रोजन (नर हॉर्मोन) के प्रभाव को कम करता है।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

इन उपायों को सावधानी के साथ प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि लैवेंडर का तेल एक शक्तिशाली एलर्जेन भी हो सकता है।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

लैवेंडर तेल के सेवन करने से मलती, उल्टी और पाचन क्रिया से जुड़ी अन्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

लेवेंडर के फूल, पत्तियां तथा नाज़ुक टहनियों का उपयोग तेल बनाने में किया जाता है, और मोटे, लकड़ी जैसे दिखने वाले डंठल का उपयोग न करें।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

किसी अन्य तरीके से लैवेंडर तेल का उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श करना अच्छा  हो सकता है।

लैवेंडर तेल के नुकसान (Side Effects of Lavender)

अगर आपको यह वेब स्टोरी (Best Weight Loss Dinner)  पसंद आयी तो इसे अन्य लोगो को साझा करे साथ ही sangeetaspen.com को follow करे         thank you