virat kohli 49th century
वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने 49वां शतक जमाया
इस एक पारी की बदौलत उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था.
कोहली ने 67 गेंद पर 5 चौके जमाते हुए पचास रन पूरे किए थे
और इसके बाद पारी को तेज करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की
कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया है
जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी
सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए.
उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं
इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (31) हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं