Vivek Ranjan Agnihotri
Biography in Hindi, Age, Education, Career, Film
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है, ये 11 मार्च 2022 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई Vivek Agnihotri के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है.
विवेक अग्निहोत्री का जन्म जन्म 21 दिसंबर 1973 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की जवाहर कॉलोनी में हुआ।
विवेक ने बीएसएसएस (bsss) से ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली चले गए। जहां से उन्होंने एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही विवेक ने हार्वर्ड एक्सटेंशन स्कूल से सर्टिफिकेट आफ स्पेशल स्टडीज (मैनेजमेंट) की पढ़ाई की है। और आज विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, ऑथर और एक्टिविस्ट हैं।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri controversy) कौन है
हालांकि
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri controversy
) ने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन एजेंसी से की थी। इसके बाद उन्होंने 1994 में कुछ टीवी सीरियल्स को भी डायरेक्ट किया और उसमें सफल भी हुए।
2005 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया।जिनमे थ्रिलर, स्पोर्ट्स, राजनितिक ड्रामा , रोमांटिक ड्रामा फिल्में शामिल हैं। इसके बाद 2007 में धन धना धन गोल फिल्म को डायरेक्ट किया। इस फिल्म के बाद विवेक का काम नजर आने लगा था। इसके बाद उन्हें हेट स्टोरी के डायरेक्ट किया। बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम, जिद, द ताशकंत फाइल्स आदि का भी निर्माण किया।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri controversy) को The Tashkent Files (2019) में बेस्ट स्क्रीनप्ले डायलॉग्स के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
विवेक अग्निहोत्री
2019 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पैनल के सदस्य हैं।
विवेक अग्निहोत्री के पिता कौन हैं
विवेक के पिता डा. प्रभुदयाल अग्निहोत्री (dr prabhu dayal agnihotri), महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में प्रोफेसर एवं संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष थे।1971 में डा प्रभूराम अग्निहोत्री डायरेक्टर आफ हिन्दी ग्रंथ अकादमी बनकर भोपाल पहुंच गए। इसके बाद उन्हें भोपाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनाया गया।
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी का नाम पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) जो की एक प्रोड्यूसर और अभिनेत्री है। पल्लवी और विवेक के दो बच्चे हैं।
चार साल में पूरी हो सकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (
The Kashmir Files
)
विवेक ने बताया कश्मीरी पंडित समुदाय के सुरेंद्र कोल उन्हें अमेरिका के ह्यूस्टन में मिले थे।उन्होंने कहा था कि क्या उनके समुदाय का दर्द कभी ईमानदारी के साथ लोगों तक पहुंच पाएगा। इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने की ठान ली।
पत्नी पल्लवी से राय ली तो उन्होंने कहा कि जब देश के सिपाही बहादुरी से हम सबकी रक्षा कर सकते हैं तो हम अपनी कला से देश सेवा क्यों नहीं कर सकते हैं।
बस इसी उत्साह के साथ फिल्म निर्माण शुरू कर दिया। फिल्म लगभग चार वर्ष की मेहनत का नतीजा है। बीच में दो वर्ष कोरोना काल में शूटिंग नहीं हो सकी। लेकिन अब विवेक अग्निहोत्री ने भी बताया कि उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने की वजह से बहुत सारी धमकियां मिली थीं
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
में मिथुन चक्रबोर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मण्डेलकर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें।