What is Sargi
सरगी
(Sargi)
एक प्रकार का खास भोजन है जो करवा चौथ पर सूर्योदय से पहले सास द्वारा अपनी बहू को दी जाती है
What is Sargi
सूर्योदय (सुबह 4 से 5 बजे) से पहले सरगी कहानी चाहिए क्युकी सूर्योदय से चद्रोदय तक (सुबह से शाम) निर्जला निराहार रहना होता है ।
What is Sargi
Karwa Chauth
व्रत से पूर्व सूर्योदय से पहले सास या परिवार के अन्य बड़े बुजुर्गो द्वारा अपनी बहू को भेंट के रूप में
सरगी (Sargi)
दी जाती है ।
What is Sargi
सरगी
(Sargi)
इस दिन (
करवा चौथ Karwa Chauth)
) के दिन दिया जाने वाला मुख्य भोजन होता है जो पुरे दिन महिलाओ के अंदर एनर्जी बनाये रखता है ।
What is Sargi
इस
सरगी (Sargi)
को देने का कारण होता है कि व्रत आरंभ करने के पहले व्रती ( बहु) सेहतमंद खाद्य पदार्थ खा ले जिससे उसे पुरे दिन एनर्जी मिले और वो व्रत को अच्छे से कर सके।
What is Sargi
सरगी (Sargi)
के साथ सास द्वारा बहु को श्रंगार करने का सामान भी दिया जाता है कई महिलाओ में पहले करवा चौथ पर यह सब सामान मायके (पीहर) से आता है
What is Sargi
सरगी (Sargi)
खाने के बाद ही करवा चौथ का व्रत आरंभ होता है। इसके बाद पूरे दिन निर्जला रहते हैं और चंद्र उदय के बाद चंद्रमा की पूजा करके ही उसको समाप्त किया जाता है।
What is Sargi
चंद्रमा की पूजा में पहले चांद को छ्न्नी में से देखा जाता है,
What is Sargi
फिर चंद्रमा की आरती की जाती है और फिर पति को देखकर उनकी आरती की जाती है।
What is Sargi
सरगी
(Sargi)
एक प्रकार का खास भोजन है जो करवा चौथ पर सूर्योदय से पहले सास द्वारा अपनी बहू को दी जाती है