amazing health benefits of teeta phool 

आयुर्वेद के अनुसार, ऐसे तमाम पेड़-पौधे हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकते हैं, बस आपको इनका इस्तेमाल करना आना चाहिए। ऐसा ही एक फूल है तीता फूल (Teeta Phool) जिसका इस्तेमाल न केवल सजावट में बल्कि खाने में भी किया जाता है।

इस फूल को रोंगाबनहेका, कोला बहक, धापत टीटा (असमिया), जंगली नॉनमंगखा (मणिपुरी), तेव-फोटो-आरा (खासी), खाम-छिट (गारो) के नाम से भी जाना जाता है। 

तीता फूल में ऐसे कई शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं, जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और बीमारियों को दूर करने के लिए एंटीबायोटिक के रूप में काम करते हैं।  

‘तीता फूल’ (Teeta Phool) फूल में गठिया, खांसी और एनीमिया जैसे विकारों को दूर करने के क्षमता होती है।  

Circled Dot

अक्सर कई लोगों में खून की कमी देखी जाती है जिसे पूरा करने के लिए हम तरह-तरह की चीजों का सहारा लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ ढूंढ रहे हैं तो तीता फूल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। जी हां तीता फूल का इस्तेमाल शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।  

तीता फूल गठिया या अर्थराइटिस की समस्या में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इस फूल की चाय या सब्जी खाने से आपको गठिया की समस्या में फायदा मिलता है। 

तीता फूल बुखार में भी फायदेमंद होता है। कई बार हम कई चीजों को ट्राई करते हैं लेकिन हमें बुखार में राहत नहीं मिलती है तो आप एक बार तीता फूल को जरूर आजमा कर देखें। इसे खाने से सर्दी-जुखाम और बुखार को दूर करने में मदद मिलती है।

तीता फूल स्किन से जुड़ी समस्याओं में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इसकी चाय या सब्जी का सेवन करने से आपको स्किन को फायदा मिलता है। 

स्किन से जुड़ी समस्या जैसे स्किन पर दानें, इचिंग आदि को दूर करने के लिए आप तीता फूल को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

You know amazing health benefits of teeta phool | teeta flower benefits in hindi

इस फूल का पूरा पौधा काली खांसी को रोकने में मदद करता है। इसे खाने से आपको इस समस्या से काफ़ी हद तक निजात मिल जाएगी।