Hike Aap क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं
Hike Aap क्या है और इसका उपयोग – What is hike and how to use it
Hike Aap इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp के तरह एक Mobile Number की ज़रूरत पड़ती है जिसके द्वारा यूजर अपना Hike Account Create कर सकता है.हाईक इस्तेमाल में WhatsAap के जैसा ही है, इसमें बहुर सारे फीचर हैं जिनका इस्तेमाल इसके यूजर अपने चैटिंग में कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते है कि Hike Messenger क्या है और इस पर पर Account कैसे बनाते है तो आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पड़े और मेरे द्वारा बताये गए Steps को Follow करके अपना Hike Account बनाये ये बहुत आसान है तो चलिए जानते है इसके बारे।
Hike Messenger एक Social Chat Application है जिसे आप Google Play Store से Free में Download कर सकते है Hike Messenger के द्वारा आप अपने Messages को लिख कर एक दूसरे के साथ में Share कर सकते है|
Hike Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करते हैं
Hike Messenger का Development 12 दिसम्बर 2012 में India में ही किया गया है उसके बाद अप्रैल 2013 में भारती सॉफ्टबैंक से लगभग 46.5 करोड़ रूपए के वित्त पोषण का अपना पहला दौर उठाया।
Hike Messenger भारती एंटरप्राइजेज (भारतीय कम्पनी) और सॉफ्टबैंक (जापानी कम्पनी) के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
Hike Messenger का उपयोग कैसे करते हैं ?
Hike Messenger के द्वारा आप अपने दोस्तों और Family के साथ Messages टाइप करके बात कर सकते है और इसमे Users Chating के साथ-साथ Audio और Video Calling भी कर कर सकते है यह App Whatsapp के जैसा ही काम करता है। इसमे बहुत सारे Animation Stickers भी मौजूद है जिससे आप अपनी बातों को Shortcut Animated Sticker के द्वारा भी बता सकते है।
Hike Messenger कि ख़ास बात क्या है
Hike Messenger मे अगर आपका कोई मित्र 100 मीटर के अंदर है तो Offline Chating, Video, Images और Movies भी भेज सकते है। इसमें 1000 Member का Group भी Create कर सकते है ।
Hike Par ID कैसे बनाये ?
Hike Messenger को आप Google के Play Store से Download कर सकते है आप हमारे द्वारा दी गयी Link से भी इसे Download कर सकते है। उसके बाद Open कर ले और Get Start पर क्लिक करे। उसके बाद Page पर Country Select करने के बाद Hike Account को अपने Mobile नंबर से Verify करना है यह पर अपना Mobile Number डालकर Next पर Click करना।
Mobile number verification के लिए hike की तरफ से आपके mobile number par एक pin आएगा , यदि hike उस code को auto detect कर लेता है तो ठीक है अन्यथा उस code को box में डालें और verify करें
अपना full name enter करें और next button par click करें ।
अब आपको एक hike id डालनी है , या फिर आप चाहें तो hike द्वारा सुझाए गए किसी id को select कर सकते हैं और फिर next button par click करें
अब आपके phone की contact list open होगी। आपके phone के जो contact hike use करते हैं वो people on hike list में show होंगे । जिनहें आप अपनें hike में add करना चाहें उनके add friend button par click करें और next par कल
आप अपनें hike में किसी friend को add नहीं करना चाहते हैं तो skip par click करें
finally अब hike par आपका account बनकर ready हो गया है
यदि अब आप अपनें hike app par frinds से chatting करना चाहें तो + chat icon par click करें , contact select करें और chatting start करें
मुझे उम्मीद है कि आपको hike par account kaise banaye के बारे में complete info मिल गई हैअगर कोई समस्या हो तो आप कमेंट करे और आप मुझे sangeetaspen youtube चैनल पर भी फॉलो कर सकते है।