Xiaomi ले कर आया 80W वाला वायरलेस चार्जर, 19 मिनट में हो जाएगी बैटरी फुल



Xiaomi ले कर आया है 80W का वायरलेस चार्जर, 19 मिनट में 4000mAh की बैटरी फुल चार्ज
Xiaomi ने वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक पेश की है। Xiaomi ने 80W का फास्ट वायरलेस चार्जर 4000 एमएएच की बैटरी को मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है ।
कंपनी ने इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी को Weibo (चाइनीज सोशल साइट) पर साझा कीया था ।हालांकि अब तक बाजार में ऐसा कोई स्मार्टफोन नहीं है जिसमें 80 वॉट की फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिल रही हो।
Xiaomi ने कहा है कि वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी नए जमाने में क्रांतिकारी साबित होगी और वायर चार्जिंग को खत्म करेगी। शाओमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोडिफाइड Mi 10 Pro को 80 वॉट के वायरलेस चार्जर से चार्ज होते हुए देखा जा सकता है।read also : Amazon Great Indian Festival sale में Redmi के स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ये डिस्काउंट
फिलहाल बाजार में ऐसा कोई स्मार्टफोन नहीं है जिसमें 80 वॉट की फास्ट वायरलेस चार्जिंग मिल रही हो। Xiaomi द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है। कि महज आठ मिनट में फोन की बैटरी 10-50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, वहीं फुल चार्ज होने में 19 मिनट का वक्त लगता है।
इस वर्ष (2020) मार्च में Xiaomi ने 40W का वायरलेस चार्जर पेश किया था। जिसके बाद मई 2020 में कंपनी ने Mi 30W वायरलेस चार्जर लॉन्च किया था और फिर अगस्त में Mi 10 Ultra को 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। read also : Amazon prime day sale 2020 best offers on mobile phones and Other best deals